Wednesday, March 12, 2025
HomeRaj Chakar Newsअमर पारवानी ने चेम्बर चुनाव में अध्यक्ष पद से नाम वापस लिया,...

अमर पारवानी ने चेम्बर चुनाव में अध्यक्ष पद से नाम वापस लिया, व्यापारी समाज के हितों को प्राथमिकता दी

रायपुर: जय व्यापार पैनल के अध्यक्ष अमर पारवानी ने आगामी चेम्बर चुनाव में अध्यक्ष प्रत्याशी पद से अपना नाम वापस लेने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय प्रदेश के 12 लाख व्यापारियों और जय व्यापार पैनल के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

अमर पारवानी ने स्पष्ट किया कि उनका यह निर्णय व्यक्तिगत लाभ या हानि से परे है, और इसका उद्देश्य व्यापारिक समाज के हितों, संगठन की गरिमा और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना है। उन्होंने कहा कि जय व्यापार पैनल को अब तक जो अपार समर्थन, स्नेह और विश्वास व्यापारियों से मिला है, वह उनके लिए सबसे बड़ी पूंजी है, और उन्हें विश्वास है कि यह समर्थन हमेशा बना रहेगा।

अमर पारवानी ने व्यापारिक समाज की सेवा और उनके अधिकारों की रक्षा के प्रति अपने संकल्प को अटूट बताया और कहा कि उनका उद्देश्य हमेशा व्यापारियों के हितों की रक्षा करना और उनके सम्मान को सर्वोपरि रखना रहेगा। उनका यह निर्णय एक अंत नहीं, बल्कि व्यापारी समुदाय के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक नया संकल्प है।

उन्होंने सभी व्यापारी साथियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने उन्हें निरंतर समर्थन और विश्वास दिया। पारवानी ने यह भी कहा कि वह हमेशा व्यापारियों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे और जय व्यापार पैनल के साथ खड़े रहेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular