
गर्मी का मौसम पेट और त्वचा के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होता है। तपती धूप और गर्म हवाओं की वजह से त्वचा काफी ज्यादा ड्राई हो जाती है। इसके कारण चेहरे पर पिंपल और टैनिंग की समस्या बढ़ने लगती है और चेहरे का ग्लो काफी हद तक खत्म भी हो जाता है। हालांकि, इससे बचने के लिए लोग चेहरे पर कई महंगे प्रोडक्ट्स भी लगाते हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप इसका इलाज काफी आसानी से कर सकती हैं। आप कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर के ही इससे निजात भी पा सकती हैं।
तो आज की इस खबर में हम आपको किचन में मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर के कुछ खास उपाय भी बताने जा रहे हैं, जिसका उपयोग कर के आप टैनिंग जैसी समस्याओं से हफ्ते भर में निजात पा सकती हैं। आइए जानते हैं।
1. नींबू और शहद का मिक्सचर
आपकी किचन की फ्रिज में हमेशा ही नींबू मौजूद होता है। नींबू चेहरे के लिए काफी असरदार है। आप नींबू और शहद के मिश्रण से भी टैनिंग जैसी समस्या से तुरंत निजात पा सकती हैं। नींबू चेहरे को नेचुरली ब्लीच करता है। वहीं, शहद चेहरे की ड्राईनेस को खत्म करता है। इसे 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। ऐसे में आप उनके मिक्सअप को चेहरे पर लगाकर टैनिंग को हल्का कर सकती हैं।
2. बेसन और दही
बेसन और दही बहुत ही पुराना लेकिन असरदार नुस्खा है। बेसन त्वचा के लिए काफी कारगर होता है। वहीं, दही में त्वचा को गहराई से पोषित करता है। बेसन और दही के मिक्सअप को आप हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं और अच्छी तरह से स्क्रब कर लें और थोड़ी देर बाद ही चेहरे को धो लें। यह गहराई से टैनिंग की समस्या को खत्म कर देता है।
3. एलोवेरा जेल
एलोवेरा चेहरे के लिए काफी लाभकारी होता है। यह चेहरे की गहराई से सफाई करता है। साथ ही त्वचा में ठंडक बनाए रखता है। इसके लिए आप ताजे एलोवेरा जेल को रात में चेहरे पर लगाकर सो जाएं फिर सुबह इसे साफ पानी से वॉश कर लें। अगर इस प्रक्रिया को आप हफ्ते भर भी फॉलो करती हैं तो यह आपकी त्वचा को हेल्दी और काफी ग्लोइंग बनाएगा।
4. आलू का रस
आलू का रस नेचुरल ब्लीच का काम करता है। यह त्वचा की गहराई से सफाई भी करता है। इस प्रक्रिया को अपनाने के लिए सबसे पहले आपको आलू घिस लेना है और तुरंत ही उसका रस भी निकालना है। आलू के रस को चेहरे पर टैनिंग वाली जगह पर लगा लें फिर उसे 15 मिनट बाद ही साफ पानी से धो लें। अगर आप इस प्रक्रिया का रोजाना इस्तेमाल करती हैं तो जल्द ही टैनिंग कम हो जाएगी और आपके चेहरे पर निखार आ जाएगा।