
रायपुर। थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत गोमती विहार के गोल्डन स्टेट स्थित एक मकान में जुआ खेलते हुए 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम की कार्रवाई में इन आरोपियों के कब्जे से 1,66,000 रुपये की नगदी और 52 पत्तियां ताश जब्त की गईं।
यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देशों के तहत की गई। पुलिस ने बताया कि यह कार्यवाही जुआ और सट्टा खेलने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा उठाए गए कड़े कदमों का हिस्सा है।
घटना का विवरण:
दिनांक 23 मार्च, 2025 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को सूचना मिली कि थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र के गोमती विहार में गोल्डन स्टेट स्थित एक मकान में कुछ लोग ताशपत्ती से रूपयों का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम ने छापेमारी की।
गिरफ्तार आरोपी:
पुलिस ने मौके से 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की सूची निम्नलिखित है:
-
तजिन्दर सिंह भाटिया (52 साल) – गोमती विहार
-
विकास मोटवानी (43 साल) – महावीर नगर
-
राज कुमार शुक्ला (57 साल) – बोरियाखुर्द
-
विजय कुमार अग्रवाल (60 साल) – श्रीनगर गुढियारी
-
मुगराज मंगताने (63 साल) – गुरुद्वारा के पास मोवा
-
विनोद लालवानी (52 साल) – महावीर नगर
-
संदीप प्रेमचंदानी (39 साल) – श्याम नगर
-
ब्रिजेश शर्मा (59 साल) – गांधी नगर
-
मनोज लाल (55 साल) – शिव मंदिर के पास पंडरी
-
राजेश मंधानी (36 साल) – शिवानंद नगर सेक्टर 02
कानूनी कार्रवाई:
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 57/25 धारा 4, 5 छत्तीसगढ़ राज्य जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से संबंधित अन्य आवश्यक जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ की प्रक्रिया जारी रखी है।
पुलिस टीम की भूमिका:
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद सिंह, एण्टी क्राईम साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय और अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने जुआ और सट्टा गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखने का संकल्प लिया है और इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए मुखबिर तंत्र और पेट्रोलिंग बढ़ाने की योजना बनाई है।
अधिकारी निर्देश:
पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने जुआ और सट्टा पर कड़ी कार्रवाई करने और संबंधित अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस विभाग को निर्देशित किया है।