Friday, April 4, 2025
HomeRaipur policeअंधेकत्ल की घटना को अंजाम देने वाले प्रेमी अपचारी बालक सहित कुल...

अंधेकत्ल की घटना को अंजाम देने वाले प्रेमी अपचारी बालक सहित कुल 03 गिरफ्तार

23 मार्च 2025 को थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत ग्राम मोहदी स्थित एक खेत में एक महिला का सड़ा-गला शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा हुआ मिला था, जिसे कुत्ते नोंच रहे थे। सूचना प्राप्त होते ही थाना धरसींवा पुलिस और एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह पाया गया कि मृतिका के गले में धारदार और नुकीली वस्तु से चोट पहुंचाने के साथ गला दबाकर हत्या की गई थी।

प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मृतिका की हत्या की और साक्ष्य छिपाने के लिए शव को खेत में छोड़कर भाग गया। इस पर थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 146/25 धारा 103, 238, 61(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस की त्वरित कार्यवाही:

इस अंधे कत्ल की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक उरला पूर्णिमा लामा, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना प्रभारी धरसींवा को अज्ञात मृतिका की पहचान करने और अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए।

जांच के दौरान मृतिका की पहचान सरिता यादव (उम्र 24 वर्ष), निवासी ग्राम खौली, थाना खरोरा रायपुर के रूप में की गई। मृतिका के पति और रिश्तेदारों से पूछताछ के साथ-साथ आसपास के लोगों से भी जानकारी ली गई। जांच में यह पता चला कि मृतिका का प्रेम संबंध ग्राम जावा मोहदी खरोरा के एक बालक से था, जो विधि के साथ संघर्षरत था। इसके बाद टीम ने बालक को पकड़कर पूछताछ शुरू की।

हत्या की योजना:

पूछताछ में यह सामने आया कि मृतिका का प्रेमी, जो विधि के साथ संघर्षरत बालक था, ने अपने साथियों समीर निषाद उर्फ भूरू और कोमल धीवर के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी। 20-21 मार्च 2025 की रात, बालक ने मृतिका को अंतिम बार मिलने बुलाया और उसे मोटरसाइकिल से सूनसान स्थान पर ले जाकर धारदार चम्मच से उसकी गर्दन पर हमला किया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी मृतिका के मोबाइल फोन को लेकर फरार हो गए।

जप्त सामग्री:

गिरफ्तार आरोपियों से निम्नलिखित सामग्री जप्त की गई:

  • स्टील का धारदार नुकीली चम्मच

  • 02 नग मोबाइल फोन

  • मोटरसाइकिल

  • मृतिका का मोबाइल फोन

गिरफ्तार आरोपी:

  1. समीर निषाद उर्फ भूरू (19 वर्ष), ग्राम मोहदी जावा, मटका पारा, थाना खरोरा, रायपुर।

  2. कोमल धीवर (19 वर्ष), चंदखुरी फार्म बस्ती, थाना मंदिर हसौद, रायपुर।

  3. विधि के साथ संघर्षरत एक बालक, जो पूर्व में दुष्कर्म के मामले में बाल संप्रेक्षण गृह में निरूद्ध रह चुका है।

महत्वपूर्ण भूमिका:

इस कार्यवाही में निम्नलिखित पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई:

  • निरीक्षक राजेन्द्र दीवान (थाना प्रभारी धरसींवा)

  • प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय (एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट)

  • उपनिरीक्षक सतीश कुमार पुरिया, मुकेश कुमार सोरी, सउनि. गेंदूराम नवरंग, प्र.आर. महेन्द्र राजपूत, संतोष वर्मा, कृपासिंधु पटेल, आर. धनंजय गोस्वामी, अविनाश देवांगन, संदीप सिंह, वीरेन्द्र बहादुर सिंह, और प्रकाश नारायण पात्रे।

  • उपनिरीक्षक रामनाथ खुर्सीयाम, प्र.आर. परमेश पुौरना और आर. बाल गोविंद पैकरा (थाना धरसींवा)।

पुलिस विभाग की कड़ी कार्यवाही:

रायपुर पुलिस ने इस जघन्य हत्या की घटना की त्वरित जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की। पुलिस विभाग ने अपराधियों को पकड़ने के लिए कड़ी कार्रवाई की, जिससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित हुई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular