Friday, April 4, 2025
Homeरायपुररायपुर से अभनपुर तक पहली मेमू ट्रेन को 30 मार्च को मिलेगी...

रायपुर से अभनपुर तक पहली मेमू ट्रेन को 30 मार्च को मिलेगी हरी झंडी

रायपुर।अभनपुर रायपुर से अभनपुर के बीच मेमू ट्रेन की नई रेल सेवा का उद्घाटन 30 मार्च को किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बहुप्रतीक्षित ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर तैयारियों को लेकर प्रशासन और रेलवे के अधिकारी जुटे हुए हैं।

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने लिया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आज कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अभनपुर से रायपुर तक निरीक्षण वैन से यात्रा कर रेलवे ट्रैक और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल पर बैठने की व्यवस्था, पेयजल और अन्य सुविधाओं की जांच की, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

रेलवे अधिकारियों द्वारा दिशा-निर्देश

मंडल रेल प्रबंधक (रायपुर) दयानंद ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस नई रेल सेवा के शुभारंभ से यात्रियों को यात्रा में आसानी होगी, और उन्हें आधुनिक सुविधाएं प्राप्त होंगी।

एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह द्वारा सुरक्षा व्यवस्था पर जोर

कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने पुलिस अधिकारियों को पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए।

यात्रियों के लिए नई सुविधाएं

इस नई रेल सेवा के तहत रायपुर से अभनपुर के बीच मेमू ट्रेन चलाई जाएगी, जो प्रमुख स्टेशनों जैसे रायपुर आरवी ब्लॉक हाट, मंदिर हसौद, उद्योग नगर, सीबीडी, मेला ग्राउंड केंद्री और अभनपुर पर ठहरेगी। खास बात यह है कि नया रायपुर अटल नगर में तैयार किए गए सीबीडी रेलवे स्टेशन में आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

आसान होगा आवागमन

यह नई रेल सेवा रायपुर और अभनपुर के बीच आवागमन को आसान बनाएगी, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी। अब यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी के साथ समय की बचत होगी और उनका सफर ज्यादा आरामदायक होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular