Sunday, April 6, 2025
HomeRaipur Newsऑपरेशन साइबर शील्ड अंतर्गत कार्यवाही : शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी...

ऑपरेशन साइबर शील्ड अंतर्गत कार्यवाही : शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। रेंज पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के नेतृत्व में रेंज साइबर थाना रायपुर की टीम ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को जानकारी मिली थी कि रायपुर निवासी उमाकांत वर्मा ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 50 लाख रुपये की ठगी की शिकायत थाना गुढियारी में दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद थाना गुढियारी में अपराध क्रमांक 17/25, धारा 318(4),111,3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था।

साइबर अपराध की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच रेंज साइबर थाना रायपुर को सौंप दी गई। जांच के दौरान यह सामने आया कि आरोपियों ने फर्जी कंपनी बनाकर विभिन्न बैंकों में खाते खुलवाए थे। इन खातों के माध्यम से उन्होंने उमाकांत वर्मा से 50 लाख रुपये जमा करवाए। गोपाल अग्रवाल और प्रतीक जैन द्वारा उपयोग किए गए इन बैंक खातों में अलग-अलग राज्यों के 16 से अधिक पुलिस थानों और साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान निम्नलिखित है:

  1. गोपाल अग्रवाल (पिता: जगदीश अग्रवाल, उम्र: 20 वर्ष)
    स्थाई पता: युगल नंद गली, खरसिया, रायगढ़
    वर्तमान पता: भावना नगर, शंकर नगर, रायपुर

  2. प्रतीक जैन (पिता: राकेश जैन, उम्र: 22 वर्ष)
    पता: मितान विहार, दलदल सिवनी, मोवा, रायपुर

दोनों आरोपियों को 4 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए जांच प्रक्रिया जारी रखी है।

यह कार्यवाही पुलिस की साइबर अपराधों के खिलाफ सख्त नीति और तकनीकी साक्ष्य जुटाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular