
रायपुर। (छत्तीसगढ़): पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कुम्हारी टोल प्लाजा में हो रही अवैध वसूली के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है। वे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलने के लिए समय की मांग कर रहे हैं, ताकि कुम्हारी टोल प्लाजा को हटाने और वहां हो रही अवैध वसूली को लेकर अपनी शिकायतें प्रस्तुत की जा सकें।
कुम्हारी टोल प्लाजा के खिलाफ संघर्ष
विकास उपाध्याय ने कहा कि वे और पूर्व विधायक कुलदीप जूनेजा केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर कुम्हारी टोल प्लाजा में हो रही अवैध वसूली पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कुम्हारी टोल प्लाजा को हटाया नहीं गया, तो कांग्रेस पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करेगी और सड़क पर संघर्ष करेगी। उपाध्याय ने यह भी कहा कि कुछ दिनों पहले उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों से इस मुद्दे पर बातचीत की थी, लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। इसके कारण केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की आवश्यकता महसूस हो रही है।
केंद्रीय मंत्री के बयान का जिक्र
विकास उपाध्याय ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के 19 मार्च 2021 के बयान का हवाला देते हुए कहा था कि उन्होंने संसद में कहा था कि जल्द ही भारत भर में टोल नाके बंद कर दिए जाएंगे और जीपीएस के माध्यम से वाहनों से टैक्स लिया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा था कि 60 किलोमीटर के दायरे में केवल एक टोल प्लाजा होगा। लेकिन कुम्हारी और मंदिर हसौद के बीच टोल प्लाजा की दूरी इस कथन के खिलाफ है, जिससे यह साफ होता है कि सरकार के बयान और वास्तविकता में अंतर है।
केंद्र सरकार पर निशाना
उपाध्याय ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार सड़कें तो बना रही है, लेकिन जनता की जेब से सीधे पैसा निकालने का काम कर रही है। छत्तीसगढ़ में 20 से अधिक टोल प्लाजा संचालित हैं, जबकि जनता पहले ही रोड टैक्स चुका चुकी है, ऐसे में इन टोलों से वसूली करना न्यायसंगत नहीं है।
आगे की योजना
विकास उपाध्याय ने कहा कि यदि केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो कांग्रेस पार्टी कुम्हारी टोल प्लाजा से लेकर दिल्ली तक प्रदर्शन करेगी, और वे इस मुद्दे को अंत तक उठाते रहेंगे।