
रायपुर। रायपुर जिले के विभिन्न स्थानों से दोपहिया वाहन चोरी करने वाले शातिर वाहन चोर सूरज यादव को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना खरोरा पुलिस ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 05 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 2,00,000 रुपये बताई जा रही है।
घटना का विवरण: पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश पर वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने और अपराधियों की पहचान करने के लिए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की विशेष टीम गठित की गई थी। 7 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली कि थाना खरोरा क्षेत्र स्थित ग्राम बंगोली मुरा मोड़ के पास एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल लेकर ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी सूरज यादव को गिरफ्तार किया।
आरोपी की गिरफ्तारी: पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सूरज यादव बताया और जब उसके पास मौजूद मोटरसाइकिल के कागजात के बारे में पूछा गया, तो उसने गोलमोल जवाब दिया और किसी भी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। कड़ी पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसने खरोरा क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी और रायपुर के पंडरी, बूढ़ा तालाब, और मंडी गेट से अन्य 04 एक्टिवा वाहनों को भी चुराया था।
चोरी की मोटरसाइकिलों की जप्ती: आरोपी से कुल 05 चोरी की दोपहिया वाहन जप्त की गईं, जिनकी कुल कीमत लगभग 2,00,000 रुपये है। आरोपी के खिलाफ थाना खरोरा में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पूर्व अपराध का खुलासा: यह भी सामने आया कि आरोपी सूरज यादव पहले भी वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है। वर्ष 2024 में उसे थाना खम्हारडीह रायपुर से गिरफ्तार किया गया था।
आरोपी का विवरण: गिरफ्तार आरोपी सूरज यादव (24 वर्ष), पिता राजू यादव, निवासी सोरम थाना रूद्री, जिला धमतरी, हाल पता नरदहा ई.डब्ल्यू.एस. कॉलोनी 7/8, थाना विधानसभा, जिला रायपुर है।
कार्यवाही में शामिल अधिकारी:
-
निरीक्षक दीपक पासवान (थाना प्रभारी खरोरा)
-
प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय
-
सउनि. गेंदूराम नवरंग
-
प्र.आर. कृपासिंधु पटेल
-
संतोष वर्मा
-
आर. धनंजय गोस्वामी
-
अमित कुमार
-
संजय मरकाम
-
प्रकाश नारायण
-
थाना खरोरा से सउनि. परसराम वर्मा
-
आर. सुरेन्द्र सिंह चौहान
-
मुकेश चौहान
यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और समर्पण का परिणाम है, जिससे रायपुर में वाहन चोरी की घटनाओं में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है।