Saturday, April 19, 2025
HomeRaipur policeरायपुर : पुरानी रंजिश के चलते हत्या करने वाला आरोपी शुभम साहू...

रायपुर : पुरानी रंजिश के चलते हत्या करने वाला आरोपी शुभम साहू गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर में पुरानी रंजिश के चलते हत्या की एक दुखद घटना सामने आई, जिसमें आरोपी शुभम साहू ने चाकू से हमला कर गोपी निषाद की हत्या कर दी। घटना के कुछ घंटों के भीतर ही आरोपी को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना आजाद चौक पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही के तहत गिरफ्तार कर लिया।

घटना का विवरण: प्रार्थिया कमलेश्वरी निषाद ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने बेटे गोपी निषाद के साथ शिवनगर, आजाद चौक में रहती है। 8 अप्रैल 2025 को गोपी निषाद प्रातः मंगलम भवन चौक की ओर घूमने गया था, जहां मुरारकर काम्पलेक्स के पास शुभम साहू ने पुरानी रंजिश के चलते गोपी को चाकू मारकर हत्या कर दी।

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी शुभम साहू के खिलाफ थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 89/25 के तहत हत्या का मामला पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस कार्रवाई: घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.आर. पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक श्री अमन कुमार झा (भा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री संजय सिंह, प्रभारी एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना प्रभारी आजाद चौक को आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए।

इसके बाद एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना आजाद चौक पुलिस की संयुक्त टीम ने प्रार्थिया और आसपास के लोगों से पूछताछ की और आरोपी की पहचान करते हुए उसके छिपने के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की। पुलिस ने आरोपी शुभम साहू को गिरफ्तार कर घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान: मृतक गोपी निषाद थाना आजाद चौक का हिस्ट्रीशीटर था, जिसके खिलाफ 9 आपराधिक मामले पहले से दर्ज थे।

आरोपी की गिरफ्तारी: गिरफ्तार आरोपी शुभम साहू उर्फ हेमंत (18 वर्ष), पिता पुनीत राम साहू, निवासी अन्नपूर्णा मंदिर के सामने बजरंग नगर, थाना आजाद चौक रायपुर है।

कार्यवाही में शामिल पुलिसकर्मी: गिरफ्तारी में निरीक्षक जितेंद्र ताम्रकार (थाना प्रभारी आजाद चौक), एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पांडे, सउनि. प्रेमराज बारिक, प्र.आर. विजय पटेल, दीपक बघेल, आर. राकेश पांडे, टीकम साहू, अभिषेक सिंह, शिवम द्विवेदी और थाना आजाद चौक के उनि. लिखन वर्मा, मेंजस लकड़ा, आर. सचित शर्मा, मुकेश कुमार पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular