
रायपुर। (छत्तीसगढ़) पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता विकास उपाध्याय ने केन्द्र सरकार की नीतियों पर निशाना साधते हुए गैस सिलेण्डर और डीजल-पेट्रोल की कीमतों में की गई वृद्धि को लेकर मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि सरकार की इन नीतियों से आम जनता, खासकर मध्यम और निम्न वर्ग के परिवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उपाध्याय ने कहा, “गैस सिलेण्डर और पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि से देश की जनता पहले ही महंगाई की मार झेल रही है और अब इन चीजों के दाम बढ़ने से उनका बजट और भी बिगड़ गया है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार गरीबों को लूटने का काम कर रही है और इससे अमीर और अमीर होते जा रहे हैं, जबकि गरीब और गरीब होते जा रहे हैं।
पूर्व विधायक ने कहा कि गैस सिलेण्डर की कीमत में 50 रुपये और पेट्रोल-डीजल की कीमत में 2 रुपये की वृद्धि से आम आदमी की जीवनशैली प्रभावित हो रही है। उन्होंने विशेष रूप से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के उपभोक्ताओं का हवाला देते हुए कहा कि इन उपभोक्ताओं पर भी अतिरिक्त भार डाला जा रहा है, जो पहले से ही महंगाई से परेशान हैं।
उपाध्याय ने कहा, “प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लगभग 10.33 करोड़ उपभोक्ता हैं और इस वृद्धि के कारण मोदी सरकार देशभर में इन उपभोक्ताओं से अतिरिक्त 16,46 करोड़ रुपये की कमाई करने जा रही है।” उन्होंने यह भी बताया कि रायपुर शहर में विभिन्न गैस कंपनियों के 5 लाख से अधिक उपभोक्ता हैं, जिनमें एचपीसीएल, बीपीसीएल और आईओसीएल के उपभोक्ता शामिल हैं।
इसके अलावा, उपाध्याय ने भारत में डीजल की खपत पर भी बात की और बताया कि कृषि क्षेत्र में डीजल की खपत का 13 प्रतिशत हिस्सा है। उन्होंने कहा, “भारत एक कृषि प्रधान देश है और मोदी सरकार ने अन्नदाताओं को भी लूटा है।”
उपाध्याय ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि चुनावों के दौरान जनता को 500 रुपये में गैस सिलेण्डर देने के वादे किए जाते हैं, लेकिन चुनाव खत्म होते ही सरकार इन वादों को भुला देती है और आम जनता से अतिरिक्त टैक्स वसूलने की प्रक्रिया जारी रखती है।