
रायपुर। राजधानी रायपुर में हो रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस द्वारा अधिवेशन में पेश किए जा रहे राजनीतिक प्रस्तावों और गतिविधियों पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं ने निशाना साधा, जिसके जवाब में कांग्रेस नेता और पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कड़ा पलटवार किया है।
विकास उपाध्याय ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, “बीजेपी नेताओं को कांग्रेस के अधिवेशन से क्यों तकलीफ हो रही है? पहले वे अपने गिरेबान में झांकें कि उनकी खुद की स्थिति क्या है। आज बीजेपी अंदरूनी तौर पर कई गुटों में बंटी हुई है।”
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के अधिवेशन में खुले तौर पर राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए जा रहे हैं, और यह देश की लोकतांत्रिक परंपराओं के अनुरूप है। “साबरमती के तट पर हो रहे इस अधिवेशन में जो विचार सामने आ रहे हैं, वे देश की भावी दिशा तय करने वाले हैं,” उपाध्याय ने कहा।
उन्होंने बीजेपी पर यह भी आरोप लगाया कि वह जनादेश का दुरुपयोग कर रही है और जनता के असली मुद्दों से ध्यान भटका रही है। “बीजेपी को कांग्रेस के अधिवेशन से नहीं, अपने खोते जनाधार और गहराते अंतर्विरोधों से डर लग रहा है,” उन्होंने जोड़ा।
कांग्रेस का यह अधिवेशन आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति और संगठनात्मक मजबूती को लेकर काफी अहम माना जा रहा है।