Friday, April 18, 2025
HomeRaipur policeरायपुर : फर्जी माइनिंग अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने वाले गिरोह का...

रायपुर : फर्जी माइनिंग अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, अभनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

रायपुर/अभनपुर थाना अभनपुर पुलिस ने फर्जी माइनिंग अफसर बनकर 30,000 रुपये की अवैध वसूली करने वाले एक गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 मामला कुछ इस प्रकार है:

प्रार्थी ओमलाल यादव, पिता डेरहा राम यादव, उम्र 28 वर्ष, निवासी घसरा, थाना धमधा ने अभनपुर थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, 11 अप्रैल 2025 की रात करीब 8 बजे मानिकचौरी रेलवे क्रॉसिंग के पास प्रार्थी के हाईचा (वाहन क्रमांक CG 07 CN 7064) को तीन व्यक्तियों द्वारा रोका गया।

आरोपियों ने खुद को माइनिंग अफसर एवं पत्रकार बताते हुए ₹4 लाख के चालान की धमकी दी और प्रार्थी एवं उसके साथी मोहित साहू से ₹30,000 रुपये फोनपे के माध्यम से जबरन वसूले।

शिकायत पर थाना अभनपुर ने अपराध क्रमांक 157/2025 के तहत धारा 308(2), 204, 319(2), 318(4), 3(5) B.N.S. के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर त्वरित विवेचना प्रारंभ की।

गिरफ्तार आरोपीगण:

  1. प्रणय साहू, पिता भोला राम साहू, उम्र 21 वर्ष, निवासी न्यू चंगोराभाठा, रायपुर

  2. आशीष प्रताप यादव, पिता सदाशिव यादव, उम्र 26 वर्ष, निवासी डीडी नगर, रायपुर

  3. तिलका साहू, पति भोला प्रसाद साहू, उम्र 44 वर्ष, निवासी न्यू चंगोराभाठा, रायपुर

तीनों आरोपियों को अभनपुर पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अभनपुर पुलिस की विशेष भूमिका:

इस प्रकरण को सुलझाने में थाना अभनपुर की पुलिस टीम की सक्रियता और सतर्कता विशेष रूप से सराहनीय रही। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया, जिससे क्षेत्र में आमजन की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को मजबूत आधार मिला।

थाना प्रभारी – थाना अभनपुर, जिला रायपुर (छत्तीसगढ़)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular