Wednesday, April 16, 2025
HomeRaipur policeरायपुर : 56 किलो अवैध सिल्ली के साथ दो अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार,...

रायपुर : 56 किलो अवैध सिल्ली के साथ दो अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार, 52 लाख की सामग्री जब्त

रायपुर।  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो अवैध रूप से एल्यूमिनियम जैसी चांदी की सिल्ली का परिवहन कर रहे थे। दोनों आरोपी महाराष्ट्र निवासी हैं और उनके कब्जे से 115 नग सिल्ली (56.300 किग्रा) बरामद की गई है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 52 लाख रुपये आँकी गई है।

 मुखबिर की सूचना पर नाकेबंदी कर की गई कार्रवाई

थाना खमतराई पुलिस को सूचना मिली थी कि मेटल पार्क उरला से दो व्यक्ति स्कूटर में सिल्ली लेकर खमतराई की ओर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर भानपुरी चौक पर नाकेबंदी की गई। थोड़ी देर में संदिग्ध स्कूटर आते ही पुलिस टीम ने वाहन को रोककर तलाशी ली।

 गिरफ्तार आरोपीगण का विवरण:

  1. ओंकार जाधव, पिता – चंद्रकांत जाधव, उम्र – 23 वर्ष, निवासी – ग्राम सायसीन, तहसील खानपुर, जिला सांगली (महाराष्ट्र)

  2. अजय गेजगे, पिता – शिवाजी गेजगे, उम्र – 23 वर्ष, निवासी – ग्राम मिरे, तहसील मारसीरस, जिला सोलापुर (महाराष्ट्र)

 जब्त सामग्री:

  • एल्यूमिनियम जैसे चांदी की सिल्ली – 115 नग (56.300 किलो)

  • कुल अनुमानित कीमत – ₹52 लाख

  • परिवहन में प्रयुक्त ईवी स्कूटर – ऐथर CG 04 PQ 8047

पूछताछ के दौरान आरोपियों के पास से कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, जिसके चलते दोनों को गिरफ्तार किया गया। उनके विरुद्ध थाना खमतराई में इस्तगासा क्रमांक 02/2025 के तहत धारा 35(1), ई बीएनएसएस/303(3) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

 पूछताछ जारी:

फिलहाल आरोपियों से यह जांच की जा रही है कि वे इस भारी मात्रा में अवैध सिल्ली कहां से लाए और कहां ले जा रहे थे।

कार्रवाई में शामिल टीम:

  • निरीक्षक सचिन सिंह, थाना प्रभारी, खमतराई

  • उप निरीक्षक प्रहलाद राठौर

  • सउनि गजानंद वर्मा

  • आरक्षक प्रदीप सिंह यादव, सोहेल अहमद, जगजीत सिंह राजपूत, भरत रात्रे

 इस कार्रवाई को रायपुर पुलिस की एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, जो अंतर्राज्यीय तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में अहम कदम है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular