
रायपुर। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के मोहबा बाजार ओवर ब्रिज के नीचे एक बार फिर से रिहायशी इलाके में शराब दुकान खोले जाने की तैयारी से इलाके के रहवासी और महिलाएं आक्रोशित हैं। यह वही शराब दुकान है जिसे पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने महिला सुरक्षा, सामाजिक शांति और अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से बंद कराया था।
अब इस दुकान को वर्तमान भाजपा विधायक राजेश मूणत के संरक्षण में दोबारा खोले जाने की सूचना से मोहल्ले में असंतोष व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह निर्णय रिहायशी क्षेत्र की शांति भंग करेगा, महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा को खतरे में डालेगा और इलाके में अपराध की पुनरावृत्ति को बढ़ावा देगा।
17 अप्रैल को होगा ‘आक्रोशित विरोध प्रदर्शन’
इस निर्णय के विरोध में 17 अप्रैल 2025 को प्रातः 11:00 बजे मोहबा बाजार ओवर ब्रिज के नीचे एक वृहद जनविरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।
यह प्रदर्शन स्थानीय रहवासियों, महिलाओं, सामाजिक संगठनों एवं कांग्रेस पार्टी के विभिन्न मोर्चों व प्रकोष्ठों के नेतृत्व में किया जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस का व्यापक आह्वान
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी सांसदों, विधायकों, पूर्व जनप्रतिनिधियों, शहर और ब्लॉक पदाधिकारियों, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, किसान कांग्रेस, अनुसूचित जाति जनजाति विभाग, पिछड़ा वर्ग विभाग, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ, विधि विभाग, बुथ, सेक्टर व ज़ोन अध्यक्षों से अनुरोध किया है कि वे इस जनहित के मुद्दे पर अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।
क्या रिहायशी इलाकों में शराब दुकान जरूरी है?
स्थानीय महिलाओं ने सवाल उठाया है कि जहां पहले शराब दुकान से क्षेत्र में छेड़छाड़, झगड़े और घरेलू हिंसा की घटनाएं बढ़ गई थीं, वहीं अब पूर्व में बंद की गई दुकान को फिर से शुरू करना स्थानीय जनता के विश्वास के साथ धोखा है। रहवासियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि प्रशासन ने जनभावनाओं का सम्मान नहीं किया तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
जनता की आवाज़ दबाई नहीं जाएगी। रिहायशी इलाकों में शराब दुकान नहीं चलेगी।
दिनांक: 17 अप्रैल 2025
समय: सुबह 11:00 बजे
स्थान: मोहबा बाजार ओवर ब्रिज के नीचे, रायपुर पश्चिम
जनआंदोलन में सहभागी बनें, एकजुट हों।