
नया रायपुर स्थित माना विमानतल के समीप ग्राम बनारसी में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहब की प्रतिमा का सामूहिक श्रद्धा और सम्मान के साथ अनावरण किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच राजेन्द्र टोडर ने बाबा साहब के योगदान को याद करते हुए कहा कि “डॉ. अंबेडकर ने समाज को संगठित कर शिक्षा, समानता और नशा मुक्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। हमें उनके बताए रास्ते पर चलकर समाज और देश के विकास में योगदान देना चाहिए।”
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष संदीप यदु रहे। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए ग्राम बनारसी में पेयजल समस्या को लेकर मिले आवेदनों का उल्लेख किया और पाइपलाइन व टंकी निर्माण के लिए ₹5 लाख की राशि की घोषणा की।
नशा मुक्ति और सामाजिक सेवा का संकल्प
जनपद उपाध्यक्ष यदु ने बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलते हुए नशा मुक्ति और सामाजिक सुधार के लिए कार्य करने का आह्वान किया और कहा कि “ग्राम बनारसी को आदर्श ग्राम बनाने की दिशा में हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।”
‘सतनाम अनमोल रत्न अवार्ड 2025’ से सम्मानित हुए समाजसेवी
इस अवसर पर गुरु घासीदास आस्था मंच द्वारा समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को ‘सतनाम अनमोल रत्न अवार्ड 2025’ से नवाजा गया। सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और श्रीफल प्रदान किए गए।
सामाजिक एकता और जागरूकता का संदेश
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गांव के प्रबुद्धजन, युवा, महिलाएं एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने बाबा साहब के दिखाए मार्ग पर चलने, शिक्षा को बढ़ावा देने और सामाजिक समरसता कायम रखने का संकल्प लिया।