Monday, April 21, 2025
Homeरायपुरराजीव, शशांक और नीलू ने संभाला पदभार, कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम...

राजीव, शशांक और नीलू ने संभाला पदभार, कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम समेत कई दिग्गज

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (सीएसआईडीसी) के नवनियुक्त अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने गुरुवार को राजधानी रायपुर स्थित उद्योग भवन में पदभार ग्रहण किया। वहीं, छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी के नवनियुक्त अध्यक्ष शशांक शर्मा और छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की नवनियुक्त अध्यक्ष नीलू शर्मा ने बुधवार शाम पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान संयुक्त रूप से पदभार ग्रहण किया।

एक ही मंच, एक ही समय में पदभार

खास बात यह रही कि शशांक शर्मा और नीलू शर्मा ने एक ही मंच पर, एक ही समय में पदभार ग्रहण कर एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति और उत्साहपूर्वक स्वागत ने इसे विशेष बना दिया।

मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

पदभार ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक पुन्नूलाल मोहले, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, विधायक अमर अग्रवाल, सुशांत शुक्ला, अनुज शर्मा, खूबचंद पारख, राजेश अग्रवाल, पुरंदर मिश्रा, प्रवक्ता संदीप शर्मा, केदार गुप्ता, लाभचंद बाफना, प्रहलाद रजक, शिवरतन शर्मा, जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, राजेश मूणत, मोतीलाल साहू, सुनील सोनी, महापौर मीनल चौबे, रामप्रताप सिंह, भूपेंद्र सवन्नी, बस्तर सांसद महेश कश्यप, किशोर महानंद, खिलावन साहू, राजा पांडेय, दीपक म्हस्के, शालिनी राजपूत, अनुराग सिंहदेव, मोना सेन, और निगम-मंडलों के नव नियुक्त अध्यक्षगण** सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने नवनियुक्त अध्यक्षों को शुभकामनाएं देते हुए उनके कार्यकाल की सफलता की कामना की। साथ ही, प्रदेश के विकास में इन संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को भी रेखांकित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular