Monday, April 21, 2025
Homeछत्तीसगढ़भाजपा चलाएगी वक्फ संशोधन पर जनजागरण अभियान, डॉ. सलीम राज ने बताया...

भाजपा चलाएगी वक्फ संशोधन पर जनजागरण अभियान, डॉ. सलीम राज ने बताया “सनातन बोर्ड” का विज़न

रायपुर। छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड से जुड़े हालिया संशोधनों को लेकर भारतीय जनता पार्टी अब जनजागरण अभियान शुरू करने जा रही है। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कुछ तत्व समाज में भ्रम फैला रहे हैं, जिन्हें तथ्यों के माध्यम से जवाब देना जरूरी है।

 25 अप्रैल से अभियान की शुरुआत

डॉ. सलीम राज ने बताया कि 25 अप्रैल से पूरे राज्य में यह जनजागरण अभियान शुरू होगा। इसके माध्यम से वक्फ संपत्ति, नए संशोधनों और मुस्लिम समाज के हितों को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

 दिल्ली से आई निरीक्षण टीम

इस बीच, भारत सरकार की 10 सदस्यीय टीम वक्फ संपत्तियों के निरीक्षण के लिए दिल्ली से रायपुर पहुंची। टीम ने डॉ. सलीम राज के साथ फतेशाह मार्केट टिकरापारा में वक्फ संपत्तियों का दौरा किया। टीम ने कुछ विवादास्पद संपत्तियों पर कार्रवाई के संकेत भी दिए।

 मस्जिदों में चर्चा पर रोक

विवादों के बीच डॉ. सलीम राज का एक कड़ा बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश की किसी भी मस्जिद या दरगाह में वक्फ बिल को लेकर सार्वजनिक चर्चा नहीं होनी चाहिए। यदि कोई मुतवल्ली या पदाधिकारी ऐसा करता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 प्रधानमंत्री को लिखेंगे पत्र

डॉ. सलीम राज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखने की बात कही है। उनका कहना है कि जैसे वक्फ बोर्ड है, उसी तरह एक “सनातन बोर्ड” का गठन भी होना चाहिए। इस बोर्ड के माध्यम से मठों और मंदिरों की जमीनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।

 मुस्लिम समाज के लिए फायदेमंद बताया नया बिल

उन्होंने नए वक्फ बिल को मुस्लिम समाज, विशेष रूप से गरीब मुस्लिम महिलाओं के लिए लाभकारी बताया। डॉ. सलीम राज ने कहा, “यह बिल मुस्लिम समाज की तरक्की और खुशहाली का रास्ता है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वक्फ संपत्तियों पर कई जगह भू-माफियाओं और कांग्रेस नेताओं का कब्जा है, जिसे जल्द खाली कराया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular