Monday, April 21, 2025
HomeRaipur policeआईपीएल मैच के दौरान लग्जरी कारों से ऑनलाइन सट्टा : तीन सटोरिए...

आईपीएल मैच के दौरान लग्जरी कारों से ऑनलाइन सट्टा : तीन सटोरिए गिरफ्तार, 35 लाख का मशरूका ज़ब्त

रायपुर। आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान लग्जरी वाहनों से ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहे तीन सटोरियों को देवेंद्र नगर पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से महंगी कारें, मोबाइल फोन व नगदी सहित लगभग ₹35 लाख के मशरूका को जब्त किया है।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस लगातार जुआ और ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी अभियान के तहत यह कार्यवाही की गई।

कार्यवाही का विवरण:

दिनांक 17.04.25 को थाना देवेंद्र नगर पुलिस को सूचना मिली कि सी रॉक होटल बार के सामने कुछ व्यक्ति लग्जरी चार पहिया वाहनों में बैठकर मोबाइल फोन से आईपीएल मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे हैं।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी देवेंद्र नगर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम:

  1. गिरीश अग्रवाल (25 वर्ष), निवासी एकता नगर, गुढ़ियारी

  2. आकाश गोयल (33 वर्ष), निवासी सेक्टर-4, देवेंद्र नगर

  3. अनमोल नायक (28 वर्ष), निवासी दयानगर, दलदल सिवनी, मोवा

बताया।

जब्त सामग्री:

  • 04 नग मोबाइल/आईफोन

  • नगद राशि ₹1,40,000/-

  • कार 1: एम.जी. हेक्टर, नंबर CG 18 P 8880

  • कार 2: हुंडई i20, नंबर CG 04 QE 7191

  • कुल जब्त मशरूका का मूल्य: लगभग ₹35,00,000/-

पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ थाना देवेंद्र नगर में अपराध क्रमांक 75/2025, धारा 7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022, तथा 112, 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

कानून का सख्त पहरा:

रायपुर पुलिस ने साफ किया है कि जुए एवं ऑनलाइन सट्टा के कारोबार पर “जीरो टॉलरेंस नीति” के तहत कार्रवाई की जाएगी। जनता से भी अपील है कि ऐसे गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular