Monday, April 21, 2025
Homeदेशदेश में पहली बार ट्रेन में लगा ATM, अब यात्रा के दौरान...

देश में पहली बार ट्रेन में लगा ATM, अब यात्रा के दौरान यात्री निकाल सकेंगे कैश!

भारतीय रेलवे ने एक और बड़ी पहल करते हुए पंचवटी एक्सप्रेस को देश की पहली ऐसी ट्रेन बना दिया है जिसमें एटीएम मशीन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। मुंबई और मनमाड के बीच चलने वाली इस ट्रेन में अब यात्री यात्रा के दौरान भी आसानी से कैश निकाल सकेंगे।

यह सुविधा इनोवेटिव एंड नॉन-फेयर रेवेन्यू आइडियाज स्कीम के तहत शुरू की गई है। एटीएम मशीन को ट्रेन के एसी कोच में लगाया गया है और इसका पायलट रन सफल रहा है। यह परियोजना भुसावल रेलवे मंडल और बैंक ऑफ महाराष्ट्र की साझेदारी से शुरू की गई है।

 क्या-क्या मिलेगा इस एटीएम से?

  • कैश विड्रॉल

  • चेकबुक ऑर्डर करना

  • अकाउंट स्टेटमेंट निकालना

 सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम

एटीएम के लिए बनाए गए स्पेस में शटर सिस्टम और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचा जा सके। ट्रेन के 22 डिब्बे वेस्टीब्यूल से जुड़े हुए हैं, जिससे हर यात्री को इस सुविधा तक पहुंच मिल सके।

भुसावल मंडल की मंडल रेल प्रबंधक इति पांडे ने बताया कि ट्रायल के नतीजे बेहद सकारात्मक रहे हैं और आने वाले समय में अगर यात्रियों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला, तो इस सेवा को अन्य ट्रेनों में भी लागू किया जा सकता है।

दिलचस्प बात यह है कि यही सुविधा मुंबई-हिंगोली जन शताब्दी एक्सप्रेस में भी मिलेगी, क्योंकि दोनों ट्रेनें एक ही रेक का उपयोग करती हैं।

 नेटवर्क की हल्की समस्या

हालांकि, इगतपुरी से कसारा के बीच नेटवर्क में कुछ हल्की दिक्कतें सामने आईं, लेकिन पूरी यात्रा के दौरान मशीन ने अच्छी तरह काम किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular