Monday, April 21, 2025
HomeRaipur policeअवैध रूप से गैस सिलेंडरों में रिफिलिंग करते दो आरोपी गिरफ्तार, बड़ी...

अवैध रूप से गैस सिलेंडरों में रिफिलिंग करते दो आरोपी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में सामग्री जब्त

रायपुर। राजधानी रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र के कांदूल इलाके में अवैध रूप से घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडरों में गैस रिफिलिंग और बिक्री करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना मुजगहन पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया।

गैस गोडाउन के पास चल रहा था अवैध धंधा

जानकारी के मुताबिक, कांदूल स्थित भारत गैस गोडाउन के सामने, नाले की ओर, आरोपी नीरज धनकर और दयालु साहू बिना किसी वैध अनुमति के घरेलू गैस सिलेंडरों से कमर्शियल सिलेंडरों में रिफिलिंग कर रहे थे। इसके साथ ही वे इन्हें अधिक दामों में बेच भी रहे थे।

कार्रवाई में ये सामान जब्त:

  • 12 नग घरेलू/कमर्शियल गैस सिलेंडर

  • 23 नग रिफिलिंग पाइप

  • 55 नग नोजल कैप

  • 01 नग गैस सिलेंडर पाइप

  • गैस कार्ड

  • नगद ₹15,300

  • मोटरसाइकिल (CG 04 KQ 4944) और एक्टिवा (CG 04 DD 7692)

  • जब्त सामान की कुल अनुमानित कीमत: ₹1.5 लाख

गिरफ्तार आरोपी:

  1. नीरज धनकर, पिता मंगलु धनकर, उम्र 33 वर्ष, निवासी कांदूल, थाना मुजगहन

  2. दयालु साहू, पिता मोहित साहू, उम्र 41 वर्ष, निवासी देवपुरी, थाना टिकरापारा

दोनों आरोपियों के पास रिफिलिंग के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं थे, और रिफिलिंग स्थल पर सुरक्षा के किसी भी प्रकार के इंतजाम नहीं थे।

पंजीबद्ध अपराध:

थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 82/25, धारा 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है।

इन अधिकारियों की रही विशेष भूमिका:

  • निरीक्षक आशीष राजपूत (थाना प्रभारी, मुजगहन)

  • प्रभारी निरीक्षक परेश पांडेय (एंटी क्राइम साइबर यूनिट)

  • प्र. आर. रविकांत पांडेय, खिलेश्वर राजपूत, कलेश्वर कश्यप, विजय बंजारे, राजकुमार देवांगन

  • उप निरीक्षक एच.पी. देवता, सउनि. दीपक साहू, आर. निराधर ध्रुव एवं सूर्य प्रताप राजपूत

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिससे समय रहते कार्रवाई की जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular