Monday, April 21, 2025
HomeRaipur policeगैस सिलेण्डरों का अवैध भण्डारण करने वाला आरोपी धरमेंद्र सोनी गिरफ्तार, 209...

गैस सिलेण्डरों का अवैध भण्डारण करने वाला आरोपी धरमेंद्र सोनी गिरफ्तार, 209 कमर्शियल सिलेण्डर और वाहन जब्त

रायपुर। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और खमतराई थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध रूप से कमर्शियल गैस सिलेण्डरों का भण्डारण करने वाले आरोपी धर्मेन्द्र सोनी (उम्र 35 वर्ष), निवासी मुर्रा भट्ठी गुढ़ियारी, को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से पूर्ति गैस, सीजी गैस, इंडेन गैस, भारत गैस, एचपी गैस, गो गैस एवं ब्लू गैस कंपनियों के कुल 209 नग कमर्शियल गैस सिलेण्डर जब्त किए गए हैं।

इसके साथ ही गैस सिलेण्डर परिवहन में प्रयुक्त एक छोटा हाथी वाहन (क्रमांक CG 04 MY 6534) भी जब्त किया गया है। जब्त सामानों की अनुमानित कुल कीमत लगभग 7.5 लाख रुपये आंकी गई है।

दिनांक 20 अप्रैल 2025 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को सूचना मिली थी कि खमतराई थाना क्षेत्र के गोवर्धन नगर स्थित एक प्लाट में अवैध रूप से गैस सिलेण्डर का भण्डारण किया जा रहा है। सूचना की तस्दीक एवं कार्रवाई हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित की गई।

टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की, जहाँ धर्मेन्द्र सोनी को वाहन सहित पकड़ा गया। आरोपी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिस पर उसे गिरफ्तार करते हुए समस्त सिलेण्डर और वाहन जब्त कर लिया गया।

आरोपी के विरुद्ध खमतराई थाना में अपराध क्रमांक 367/25 धारा 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक सचिन सिंह (थाना प्रभारी खमतराई), प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय (एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट), उप निरीक्षक सतीश पुरिया, प्र.आर. कुलदीप द्विवेदी, आर. संदीप सिंह, वीरेन्द्र बहादुर सिंह, अविनाश देवांगन, हिमांशु राठौर, अविनाश टण्डन और प्र.नि. प्रहलाद राठौर की अहम भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular