
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। लोहंडीगुड़ा में पदस्थ नायब तहसीलदार खुशबू नेताम की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कीचड़युक्त गड्ढे में पलट गई। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई और वे सुरक्षित बाहर निकाल ली गईं।
घटना का विवरण:
घटना सुबह करीब 10:30 बजे की है, जब खुशबू नेताम अपनी मां को बालोद छोड़कर वापस लौट रही थीं। पड़कीभाट गांव के पास रेलवे ओवरब्रिज के नीचे एक अन्य वाहन को बचाने की कोशिश में उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया और तेज रफ्तार के कारण वह सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी।
गड्ढे में पानी भरा हुआ था, जिससे स्थिति और भी खतरनाक हो सकती थी। लेकिन ग्रामीणों और राहगीरों की तत्परता से नायब तहसीलदार को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
नायब तहसीलदार खुशबू नेताम:
ग्रामीणों के अनुसार, खुशबू नेताम वर्तमान में जगदलपुर के लोहंडीगुड़ा में पदस्थ हैं और अवकाश के दौरान अपने गृहग्राम अरौद आई हुई थीं। हादसा वापसी के दौरान हुआ।
स्थानीयों का सराहनीय योगदान:
इस दुर्घटना में राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों की त्वरित प्रतिक्रिया ने एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया। सभी ने मिलकर समय रहते कार से तहसीलदार को बाहर निकाला।