
रायपुर। (छत्तीसगढ़) छत्तीसगढ़ में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) और आरसी बुक में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के नाम पर आम जनता से मनमाने शुल्क वसूली के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने आज जोरदार विरोध दर्ज कराया। इस संबंध में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने इन्द्रावती भवन, नया रायपुर स्थित ट्रांसपोर्ट कमिश्नर एस. प्रकाश से मुलाकात कर अपनी आपत्तियाँ दर्ज करवाईं।
पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू ने कहा कि, “दिल्ली जैसे राज्यों में HSRP के लिए 25 से 100 रुपये तक लिए जा रहे हैं, जबकि छत्तीसगढ़ में इसके लिए 250 से 300 रुपये वसूले जा रहे हैं, जो सरासर अनुचित है।”
वहीं पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने आरोप लगाया कि, “आरसी बुक में मोबाइल नंबर अपडेट निःशुल्क होना चाहिए, लेकिन छत्तीसगढ़ में इसके लिए 100 से 200 रुपये तक लिए जा रहे हैं। यह भाजपा सरकार की जनविरोधी नीति का एक और उदाहरण है।”
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा, “यह सरकार आम जनता पर हिटलरशाही नियम थोप रही है। जब तक अधिकतर वाहन हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से युक्त नहीं हो जाते, तब तक नंबर प्लेट को लेकर पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए।”
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में कुलदीप जुनेजा, महेन्द्र छाबड़ा, गिरीश दुबे, पंकज शर्मा, प्रमोद चौबे, कुमार मेनन, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, सलाम रिज़वी, एवं देवा देवांगन समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल थे।
कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि:
-
चालान की राशि पूरे प्रदेश में एक समान रखी जाए।
-
मोबाइल नंबर अपडेट की प्रक्रिया को पूरी तरह निःशुल्क किया जाए।
-
HSRP को लेकर चल रहे जन असंतोष को देखते हुए दो माह की अतिरिक्त मोहलत दी जाए।
-
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरण शिविर लगाकर लोगों को इस प्रक्रिया की जानकारी दी जाए।
इस प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए, तो कांग्रेस जन आंदोलन के रास्ते पर जाने को मजबूर होगी।