Wednesday, April 23, 2025
Homeरायपुरभीषण गर्मी से बच्चों को राहत दिलाने की पहल, पूर्व विधायक विकास...

भीषण गर्मी से बच्चों को राहत दिलाने की पहल, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने स्कूल बंद करने हेतु सीएम को लिखा पत्र

रायपुर। (छत्तीसगढ़)  छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर प्रदेशभर के निजी एवं शासकीय विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग की है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुँच चुका है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है।

पूर्व विधायक उपाध्याय ने पत्र में उल्लेख किया कि, “इस भीषण गर्मी में छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल भेजना उनके स्वास्थ्य के साथ गंभीर खिलवाड़ है। विद्यालय जाने-आने के दौरान लू लगने, डिहाइड्रेशन और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का जोखिम अत्यधिक बढ़ चुका है।”

उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश की तिथि को पूर्व में घोषित करने का निर्णय शीघ्र लिया जाए, जिससे बच्चों एवं अभिभावकों को राहत मिल सके।

उपाध्याय ने इस पत्र की एक प्रतिलिपि रायपुर कलेक्टर को भी भेजी है, ताकि प्रशासन स्तर पर भी इस विषय को गंभीरता से लिया जाए और ज़रूरी कदम उठाए जा सकें।

प्रदेशभर के शिक्षकों, अभिभावकों और सामाजिक संगठनों में इस मुद्दे को लेकर चिंता जताई जा रही है, और अब राजनीतिक स्तर पर भी इसकी गूंज सुनाई देने लगी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular