
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अपने निवास कार्यालय में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 121वीं कड़ी का श्रवण किया। इस अवसर पर उन्होंने ‘मन की बात’ को जनजागरण और राष्ट्र निर्माण का सशक्त माध्यम बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम देशवासियों को सकारात्मक दिशा प्रदान करता है और जनभागीदारी को प्रोत्साहित करता है।
मुख्यमंत्री साय ने विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में स्थापित विज्ञान केन्द्र की प्रशंसा किए जाने पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने इसे प्रदेश के लिए गर्व का विषय बताया और प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा कि वे क्षेत्र जो कभी पिछड़ेपन और हिंसा के लिए जाने जाते थे, अब नवाचार के केन्द्र बन रहे हैं। उन्होंने दंतेवाड़ा के विज्ञान केन्द्र का उदाहरण देते हुए बताया कि यहाँ अब बच्चे थ्री-डी प्रिंटर और रोबोटिक कार जैसी अत्याधुनिक तकनीकों से परिचित हो रहे हैं, जो भारत के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा, “दंतेवाड़ा का विज्ञान केन्द्र अब वैज्ञानिक चेतना और नवाचार का केन्द्र बन चुका है, विशेषकर आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को विज्ञान की दुनिया से जोड़ने का यह प्रेरक माध्यम है। प्रधानमंत्री जी की सराहना से हमारे बच्चों और युवाओं को नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलेगी।”
कार्यक्रम में विधायक पुरंदर मिश्रा, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष सौरभ सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी हर माह के अंतिम रविवार को ‘मन की बात’ के जरिए देशभर में सकारात्मक प्रयासों को साझा कर प्रेरक वातावरण तैयार करते हैं।