
रायपुर। नगर निगम की सामान्य सभा में आज उस समय माहौल गर्मा गया जब कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाया कि भाजपा पार्षद विपक्ष की आवाज़ दबाने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस पार्षद दल के प्रवक्ता शेख मुशीर ने कहा कि भाजपा पार्षदों ने सभापति के आदेश की अवमानना करते हुए विपक्षी पार्षदों को बोलने से रोका।
शेख मुशीर ने बताया, “जब हमें सभापति जी द्वारा बोलने का अवसर मिला और हम जनता की आवाज़ उठा रहे थे, तभी भाजपा पार्षदों ने सामने आकर शोरगुल शुरू कर दिया और हमारी बात को संख्या बल के आधार पर दबाने का प्रयास किया गया।” उन्होंने आगे कहा कि जब विपक्ष को अपनी बात कहने ही नहीं दी जा रही थी, तब कांग्रेस पार्षदों ने बहिर्गमन (वॉकआउट) किया।
सभा के एजेंडे में शामिल “एक राष्ट्र, एक चुनाव” (One Nation, One Election) के मुद्दे पर बोलते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “एक राष्ट्र, एक चुनाव को लागू कराना न तो आसान है और न ही पूरी तरह व्यवहारिक। जब यह सरकार समय पर नगरीय निकाय चुनाव तक नहीं करवा पाई, तो यह मॉडल कैसे लागू करेगी?”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि यदि इस प्रणाली को लागू करना है, तो पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि यह लोकतंत्र को मज़बूत करे, और इसे संविधान की मर्यादाओं में रहते हुए सभी दलों की सहमति और जनता की भागीदारी से ही आगे बढ़ाना उचित होगा।
कांग्रेस पार्षदों ने भाजपा पर सदन में तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर आवाज़ को सम्मान मिलना चाहिए, चाहे वह सत्ता पक्ष की हो या विपक्ष की।