
रायगढ़। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और बाहरी व्यक्तियों की पहचान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रायगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में विभिन्न थाना क्षेत्रों में बाहरी राज्यों से आकर बिना सूचना निवास कर रहे लोगों के विरुद्ध जांच अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत कुल 41 व्यक्तियों पर धारा 128 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
प्रमुख कार्रवाईयाँ:
-
कोतरारोड थाना क्षेत्र:
निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में पावर ग्रिड क्षेत्र में जांच की गई, जहां पश्चिम बंगाल के निवासी 31 मजदूर बिना थाने में सूचना दिए कार्यरत पाए गए। सभी पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सख्त समझाइश दी गई। -
चक्रधरनगर थाना क्षेत्र:
निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व में ग्राम लामीदरहा, रेगड़ा और पहाड़ मंदिर में अभियान चलाया गया। यहां उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के 6 व्यक्ति बिना सूचना दिए फेरी का कार्य करते मिले। सभी पर धारा 128 बीएनएसएस के अंतर्गत कार्रवाई की गई। -
पुसौर थाना क्षेत्र:
ग्राम ठेंगापाली में पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले से आए दो व्यक्ति कबाड़ का काम करते पाए गए। सूचना न देने पर इनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की गई। -
तमनार थाना क्षेत्र:
ग्राम बिजना में दो व्यक्ति बिना सूचना रह रहे थे, जिनके विरुद्ध भी आवश्यक कार्रवाई की गई। -
पूंजीपथरा थाना क्षेत्र:
प्लांट एरिया में दीगर प्रांत के कर्मचारियों की जांच निरीक्षक राकेश मिश्रा व उनकी टीम द्वारा की गई। संदिग्ध व्यक्तियों को सख्त निर्देश दिए गए। -
धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र:
ग्राम पीपरमार और मस्जिदपारा में हाल ही में आए बाहरी व्यक्तियों ने थाने में सूचना दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ने सभी बाहरी व्यक्तियों को चेतावनी दी कि किसी भी अवैध गतिविधि में संलिप्त पाए जाने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सख्त संदेश:
रायगढ़ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में बिना थाने को सूचना दिए रहना कानून के उल्लंघन के अंतर्गत आता है और भविष्य में भी इस तरह के सघन अभियान जारी रहेंगे। बाहरी व्यक्तियों को निर्देशित किया गया है कि वे तुरंत निकटतम थाना में अपनी जानकारी दर्ज कराएँ।
नागरिकों से अपील:
पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अपने आस-पास रहने वाले बाहरी व्यक्तियों की जानकारी पुलिस को दें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।