Friday, May 9, 2025
HomeRaipur policeनंदनवन रोड लूटकांड का खुलासा, आरोपी ज्वाला बैरागी गिरफ्तार 3.5 लाख के...

नंदनवन रोड लूटकांड का खुलासा, आरोपी ज्वाला बैरागी गिरफ्तार 3.5 लाख के जेवर व नगदी बरामद

रायपुर। रायपुर के थाना आमानाका क्षेत्र अंतर्गत नंदनवन रोड पर हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी ज्वाला बैरागी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूट के सोने के कंगन और झुमके सहित घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन जब्त किया है। कुल जब्ती की कीमत लगभग ₹3,50,000 आंकी गई है।

क्या था मामला?

27 अप्रैल 2025 को प्रार्थिया दुर्गा दास लालवानी की सास गुरुद्वारा से लौट रही थीं। जीवन ज्योति अस्पताल के पास एक व्यक्ति ने खुद को मददगार बताते हुए उन्हें घर छोड़ने की बात कही। बुजुर्ग महिला जैसे ही एक्टिवा पर बैठीं, आरोपी उन्हें सुनसान स्थान पर ले गया और सोने के जेवर व नगदी छीनकर फरार हो गया।

सीसीटीवी और मुखबिर की मदद से पकड़ा गया आरोपी

पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की। जांच में पता चला कि घटना में शामिल व्यक्ति का नाम ज्वाला बैरागी है, जो विधानसभा थाना क्षेत्र का निवासी है।

पूछताछ में कबूला अपराध

गिरफ्तारी के बाद कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटा गया सोने का कंगन और झुमका तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटर जब्त कर लिया है।

आरोपी का विवरण

  • नाम: ज्वाला बैरागी

  • उम्र: 42 वर्ष

  • निवासी: बीएसयूपी कॉलोनी, कैपिटल सिटी फेस-2, विधानसभा थाना क्षेत्र, रायपुर (वर्तमान में भिलाई)

दर्ज अपराध

थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 132/25, धारा 309(6), बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।

कार्रवाई में प्रमुख अधिकारी

  • निरीक्षक सुनील दास (थाना प्रभारी, आमानाका)

  • प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय (एंटी क्राइम यूनिट)

  • टीम सदस्य: मार्तण्ड सिंह, उपेन्द्र यादव, बसंती मिश्रा, महेन्द्र राजपूत, दीपक पाण्डेय आदि

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular