
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले रायपुर जिले के विद्यार्थियों ने आज राजभवन में राज्यपाल रमेन डेका से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें मेडल, स्मृति चिन्ह और पाँच-पाँच हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया।
राज्यपाल डेका ने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ये प्रतिभावान छात्र-छात्राएँ प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन, परिश्रम और समर्पण को सफलता की कुंजी बताया। डेका ने कहा, “विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहकर आगे बढ़ना चाहिए। अध्ययन के साथ-साथ योग, ध्यान और खेलों को भी अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। माता-पिता और गुरुओं का सम्मान करें तथा समाज के प्रति संवेदनशील बनें।”
इस अवसर पर विधायक पुरंदर मिश्रा ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे बच्चे अपना और प्रदेश का भविष्य उज्जवल बना सकते हैं।
कार्यक्रम में 10वीं कक्षा के प्रावीण्य सूची में शामिल कुमारी साई संजना, नमन कुमार ठाकुर, केतन साहू, कुमारी खुशबू सेन, कुमारी पूर्वी साहू, महक, राम सोनी, कुमारी नेहा चक्रधारी, कुमारी काव्या वर्मा, कुमारी दिव्या तिवारी, और चित्रांश देवांगन को सम्मानित किया गया।
इसी तरह 12वीं कक्षा की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी पल्लवी वर्मा, कुमारी रूचिका साहू, कुमारी कीर्ति यादव, कुमारी रूची कल्यानी एवं कुमारी भूमिका देवांगन को भी राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह में राज्यपाल की संयुक्त सचिव सुश्री निधि साहू, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विजय खंडेलवाल, शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा सम्मानित विद्यार्थियों के पालकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में एक प्रेरणादायक और उत्साहपूर्ण वातावरण देखने को मिला।