
सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत बस्तर जिले के विभिन्न विकासखंडों में आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों की श्रृंखला में सोमवार को दरभा ब्लॉक के नेगानार ग्राम पंचायत में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 7 ग्राम पंचायतों – चिड़पाल, कामानार, मावलीपदर, नेगानार, कोटमसर, छोटे मावलीपदर एवं टोपर – के ग्रामीण शामिल हुए।
समाधान शिविर में कुल 1987 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 1965 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया, जबकि मात्र 22 आवेदन लंबित रह गए। सबसे अधिक आवेदन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को प्राप्त हुए।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक किरण देव ने शिविर में भाग लिया और स्थानीय हल्बी बोली में संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश में “सुशासन तिहार” का आयोजन इसी उद्देश्य से किया जा रहा है, ताकि जनता की समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर ही हो सके।
किरण देव ने कहा, “शिविर में मिले आवेदनों का जिस गति और संवेदनशीलता से निराकरण किया गया है, वह सराहनीय है और यही प्रयास लगातार जारी रहेंगे, ताकि ग्रामीणों को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए मुख्यालय तक भटकना न पड़े।” उन्होंने ग्रामीणों से शासन की जनहितकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।
इस शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा आवेदनों का निराकरण, योजनाओं की जानकारी, एवं हितग्राहियों को प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान किताब, सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृति आदेश, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण आदेश, एवं अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया।
शिविर में बच्चों को अन्नप्राशन संस्कार भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव द्वारा कराया गया, जिससे यह शिविर सामाजिक सरोकारों की मिसाल बना।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से विधाशरण तिवारी, मनोहर तिवारी, जनपद अध्यक्ष मानकदई कश्यप, जिला पंचायत सदस्य संपती नाग, जनपद उपाध्यक्ष हरिप्रसाद, मंडल अध्यक्ष देवीप्रसाद बेंजाम, जनपद सीईओ वीरेन्द्र बहादुर, एवं क्षेत्र के सरपंचगण और जनमानस उपस्थित थे।
शिविर में लोगों ने शासन की तत्परता और सेवा भावना की सराहना की तथा भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की अपेक्षा जताई।