
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के नाम दिए गए संबोधन को भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक, प्रेरणादायक और आश्वस्तिदायक बताया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि “प्रधानमंत्री का संदेश आतंकवाद के विरुद्ध भारत की अडिग नीति का प्रमाण है। देश अब पूरी तरह से आश्वस्त है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सुरक्षा अक्षुण्ण है और किसी भी प्रकार की चुनौती का जवाब दुश्मन को उसकी भाषा में दिया जाएगा।”
देव ने कहा कि हाल ही में संपन्न ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ ने भारत की सैन्य ताकत, रणनीतिक सटीकता और दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय पूरी दुनिया को दिया है। उन्होंने कहा, “इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों – बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, भिंबर, चाक अमरू, बाग, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद – पर सटीक और अचूक हमला किया, जिसमें करीब 100 आतंकवादी मारे गए। यह भारत की ओर से एक निर्णायक प्रतिशोध था।”
भाजपा अध्यक्ष ने आतंकवादी मसूद अजहर के उस बयान का हवाला दिया जिसमें उसने कहा, “काश मैं भी मर जाता।” देव ने कहा कि यह दर्शाता है कि भारत की कार्रवाई ने आतंक के आकाओं की कमर तोड़ दी है।
आतंक के विरुद्ध ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति
देव ने कहा कि मोदी सरकार की आतंकवाद के खिलाफ ‘शून्य सहिष्णुता नीति’ (Zero Tolerance Policy) ने भारत को एक निर्णायक राष्ट्र के रूप में स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि अब भारत सिर्फ जवाब नहीं देता, बल्कि पहलकदमी लेकर कार्य करता है, और घर में घुसकर मारता है।
रणनीतिक मोर्चे पर भी बड़ी सफलता
देव ने जानकारी दी कि ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के तहत भारत ने पाकिस्तानी वायुसेना की बुनियादी क्षमताओं को रणनीतिक और मनोवैज्ञानिक रूप से पंगु कर दिया है। उन्होंने कहा कि 90 मिनट के अंदर प्रमुख पाकिस्तानी एयरबेस पर हुए हमलों ने पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई की शक्ति को गंभीर नुकसान पहुंचाया। इन हमलों ने पाकिस्तान के कमांड-एंड-कंट्रोल ढांचे में भारी सेंध लगाई है और पूर्वी सीमा पर एक रणनीतिक ब्लाइंड स्पॉट बना दिया है।
सिंधु जल समझौता, व्यापार और वीज़ा नीतियों में बदलाव
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सिंधु जल समझौते को रद्द करने, सीमा व्यापार बंद करने, और पाकिस्तान के नागरिकों को जारी वीज़ा रद्द करने जैसे सख्त फैसलों ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया है कि भारत अब किसी भी स्थिति में राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता नहीं करेगा।
भारत की पहल और नेतृत्व को पूरी दुनिया ने माना
देव ने कहा, “भारत ने यह साफ कर दिया है कि आतंकवादी और उन्हें शरण देने वाले एक समान हैं।” उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर से भारत ने रणनीतिक स्वायत्तता, संप्रभुता और आत्मबल को जिस तरह प्रदर्शित किया है, उससे अब पूरा विश्व समझ चुका है कि भारत की ओर से कोई भी उकसावे का जवाब विनाशकारी परिणाम के रूप में मिलेगा।