Thursday, September 19, 2024
Homeक्राइमअवैध महुआ दारू बरामद

अवैध महुआ दारू बरामद

 

ग्राम दोंदेकला मे हरेली के दिन नशा मुक्ति अभियान ग्रामीणों द्वारा रैली निकालकर चलाया गया था। जिसमे अवैध शराब / गांजा बिक्री करने वालो को शख्त चेतावनी दिया गया था कि आज के बाद किसी भी प्रकार की अवैध नशा का ब्यापार नहीं करेंगे।
परन्तु आज जब शिकायत मिली की कुछ कोचीयो द्वारा अवैध शराब बिक्री किया जा रहा है तो ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों द्वारा मौके पर दबिश दी गईं जिसमे मधु मनहरे नामक महिला के घर महुआ दारू लगभग दो बाल्टी / चालीस लीटर के करीब था। तुरंतधरसींवा विधायक श्रीमती अनीता योगेंद्र शर्मा जी को बताये तो वह विधानसभा पुलिस को कार्यवाही के लिए बोले। जिसके बाद पुलिस आई और घर का ताला तोड़कर महुआ दारू जब्त किया गया। घर मे एक दीना भरतद्वाज नामक लड़की मिली जो शराब बेचने की कार्य अपने मालकिन के लिए कर रही थी। घर से खूब सारा प्लास्टिक पैकेट जिसमे भरकर बेचने का कार्य होता था। घर से बेचे गए दारू की रकम भी बरामद हुई।
उपसरपंच टोपु राम वर्मा, सरपंच प्रतिनिधि अरविन्द सिंह ठाकुर, युवा कांग्रेस नेता अमित जांगड़े, सतनामी समाज के अध्यक्ष जय बहादुर बंजारे के साथ साथ सैकड़ो ग्रामीणों ने थाने मे आकर शांतिप्रिय रूप से पुलिस वालो से अपील किये की आगामी मे अवैध कोचीयो पर सख्त कार्यवाही कर गाँव मे शांति ब्यवस्था स्थापित करने मे सहयोग प्रदान करे।
अवैध दारू बेचने वालो ने बताया की पुलिस द्वारा शराब बेचने के एवज मे मोटी रकम लिया जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular