Sunday, November 24, 2024
Homeखास खबर7 दिन से जारी अनियमित आंदोलन स्थगन

7 दिन से जारी अनियमित आंदोलन स्थगन

 

छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ द्वारा नियमितीकरण सहित 4 सूत्रीय मांग को लेकर 01 सितंबर 2022 जारी आंदोलन आयुक्त रायपुर से मिलने के पश्चात स्थगित कर दिया गया।

 

ज्ञातव्य है कि महासंघ नियमितीकरण, बहाली/छटनी बंद, अंशकालीन से पूर्णकालीन, आउट सोर्सिंग/ठेका प्रथा बंद करने को लेकर निरंतर संघर्ष रत है तथा 1 सितंबर से प्रदेश के लाखों अनियमित कर्मचारी हड़ताल में थे, इसी क्रम में 5 सितंबर को मुख्यमंत्री निवास घेराव के लिए निकले थे जो 72 घण्टे बाद धरना स्थल मंच पर वापस आये।

 

प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों से आये हजारों अनियमित कर्मचारी स्मार्ट सिटी कार्यालय के पास पुलिस प्रशासन द्वारा रोके जाने पर वही डटे रहे तथा खाना-पीना, सोना करते हैं।

 

72 घण्टे तक रास्ता बंद रहने के कारण राजधानी के निवासियों को होने वाली समस्याओं एवँ जिला प्रशासन के सकारात्मक पहल से हड़ताल स्थगित किया गया।

 

आयुक्त रायपुर से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया तथा 4 सूत्रीय मांग के अतिरिक्त मुख्यमंत्री महोदय से महासंघ के टीम को मिलवाने, आंदोलनरत अनियमित कर्मचारियों पर किसी प्रकार की कार्यवाही नही करने, आंदोलन अवधि का वेतन भुगतान अनुरोध किया गया, जिस पर उनके द्वारा इन विषयों को सक्षम प्राधिकारियों को प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही हेतू आश्वस्त किया।

 

महासंघ अपनी 4 सूत्रीय मांग हेतु प्रतिबद्ध है, और नई ऊर्जा एवं रणनीति के साथ अनियमित आंदोलन को अपनी लक्ष्य तक पहुचाई जावेगी।

 

महासंघ मीडिया के साथियों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता है जो हमारे आंदोलन का कवरेज किया।

 

 

गोपाल प्रसाद साहू

प्रान्तीय संयोजक

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular