Friday, September 20, 2024
Homeखास खबरउत्तर बस्तर कांकेर: ई-जनचौपाल एवं समय-सीमा के पत्रों को त्वरित निराकृत करने...

उत्तर बस्तर कांकेर: ई-जनचौपाल एवं समय-सीमा के पत्रों को त्वरित निराकृत करने कलेक्टर ने दिये निर्देश

वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े दूरस्थ क्षेत्र के अधिकारी समय-सीमा की बैठक में

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने ई-जनचौपाल में आम जनता से प्राप्त आवेदनों और समय-सीमा के पत्रों को त्वरित निराकृत करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने आज अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं में प्रगति की समीक्षा करते हुए इस आषय की निर्देष दिये। दूरस्थ क्षेत्रों जैसे-पखांजूर, अंतागढ़, दुर्गूकोंदल, भानुप्रतापपुर इत्यादि विकासखण्डों के अधिकारी वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से इस बैठक में शामिल हुए।

कलेक्टर ने सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों के पेंषन प्रकरणों को त्वरित निराकृत करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी कार्यालय में पेंषन प्रकरण लंबित न रहे। राजस्व पुस्तक परिपत्र के तहत् पीड़ित परिवारों को सहायता उपलब्ध कराने के लिए आवष्यक जांच प्रतिवेदन अतिषीघ्र उपलब्ध कराने तथा अतिवृष्टि से फसल एवं भवन क्षति का आंकलन करने के निर्देष तहसीलदारों को दिये गये। बारिष के बाद जर्जर सड़कों का मरम्मत करने के लिए लोक निर्माण विभाग एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों को निर्देषित किया गया। पेयजल मितान के लिए चयनित युवाओं का प्रषिक्षण प्रारंभ करने हेतु लोक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये गये। जिले के सभी गौठानों में वृक्षारोपण सुनिश्चित करने के लिए सभी जनपद सीईओ तथा राजस्व प्रकरणों अविवादित, नामांतरण, बंटवारा के प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के लिए तहसीलदारों को निर्देशित किया गया, साथ ही गिरदावरी का कार्य 20 सितम्बर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देष भी दिये गये। गोधन न्याय योजनांतर्गत गौठानों में गोबर की खरीदी और उससे वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण की समीक्षा करते हुए आगामी 16 सितम्बर को जिले के सभी गौठानों में गोबर की खरीदी सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया। गोबर से वर्मी कम्पोस्ट बनाने और उसके विक्रय की समीक्षा भी की गई तथा गौठानों में शेष सुपर कम्पोस्ट का विक्रय सुनिश्चित करने के लिए सभी जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में कोविड-19 के बूस्टर डोज का टीकाकरण की भी समीक्षा की गई तथा अभियान चलाकर शेष व्यक्तियों का प्रिकॉसन डोज का टीका लगाने के लिए सभी जनपद सीईओ एवं तहसीलदारों को निर्देष दिये गये। 12 से 14 वर्ष एवं 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के स्कूली छात्र-छात्राओं के टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा भी उनके द्वारा की गई तथा आवष्यक दिषा-निर्देष दिये गये। बैठक में अपर कलेक्टर अंतागढ़ श्री चन्द्रकांत वर्मा, वनमण्डलाधिकारी पष्चिम भानुप्रतापपुर वनमण्डल श्री शषिगानंदन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे।

स्कूलों में बच्चों की अनुपस्थिति शून्य करने पर राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य होंगे सम्मानित

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कहा कि स्कूलों से लगातार अनुपस्थित रहने वाले बच्चों को पुनः स्कूल से जोड़ने के लिए राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य अपनी भूमिका निभा सकते हैं, वे ऐसे बच्चों के घरों में जाकर उनके पालकों को समझाएं तथा बच्चों को पुनः स्कूल जाने के लिए प्रेरित करें। जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए भी राजीव गांधी युवा मितान क्लब के सदस्य अपनी भागीदारी निभा सकते हैं। विभिन्न अवसरों पर गांव में जब भी कोई सार्वजनिक भोज का आयोजन हो तो उसमें पहले कुपोषित बच्चों को भोजन प्रदाय किया जावे, यह सब कार्य स्व-प्रेरणा से किया जाना चाहिए। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कहा कि स्कूलों में बच्चों की अनुपस्थिति शून्य करने में भूमिका निभाने वाले राजीव गांधी युवा मितान क्लब के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular