Tuesday, November 26, 2024
Homeखास खबररायपुर : किसानों को 11.79 लाख मीट्रिक टन रासायनिक उर्वरक वितरित

रायपुर : किसानों को 11.79 लाख मीट्रिक टन रासायनिक उर्वरक वितरित

14.12 लाख मेट्रिक टन उर्वरक का भण्डारण, जो लक्ष्य का 103 प्रतिशत

खरीफ सीजन के लिए किसानों को विभिन्न प्रकार के रासायनिक उर्वरकों का वितरण जारी है। 19 सितम्बर 2022 की स्थिति में किसानों को सहकारी 11 लाख 79 हजार 143 मीट्रिक टन उर्वरक का वितरण किया जा चुका हैं, जिसमें 6 लाख 15 हजार 745 मीट्रिक टन यूरिया, 2 लाख 35 हजार 463 मीट्रिक टन डीएपी, 69 हजार 997 मीट्रिक टन एनपीके, 43 हजार 245 मीट्रिक टन पोटाश तथा 2 लाख 14 हजार 693 मीट्रिक टन सुपर फास्फेट शामिल है।

चालू खरीफ सीजन के लिए राज्य में सहकारिता एवं निजी क्षेत्र के माध्यम से किसानों को 14 लाख 12 हजार 35 मीट्रिक टन खाद वितरण का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके विरूद्ध 13 लाख 70 हजार 127 मीट्रिक टन का भण्डारण करा लिया गया है, जो कि लक्ष्य का 103 प्रतिशत है। कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मार्कफेड के डबल लाक और समितियों में कुल 8 लाख 45 हजार 104 मीट्रिक टन तथा निजी क्षेत्र के विक्रेताओं के यहां 5 लाख 67 हजार 221 मीट्रिक टन खाद का भण्डारण किया गया है। डबल लाक और सहकारी समितियों में एक लाख 40 हजार 394 तथा निजी विक्रेताओं के यहां 92 हजार 788 मीट्रिक टन इस प्रकार कुल 2 लाख 33 हजार 182 मीट्रिक टन उर्वरक वितरण हेतु उपलब्ध है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular