विजयादशमी के अवसर पर मराठा युवा समाज रायपुर द्वारा तात्यापारा स्थिति छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा स्थल पर शस्त्रपूजन किया गया..
छत्रपति शिवाजी महाराज ने इसी दिन देवी माँ भवानी को प्रसन्न कर तलवार प्राप्त किया था,तभी से मराठा अपने शत्रु पर आक्रमण की शुरुआत दशहरे से ही करते थे।
इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए युवा मराठा समाज,रायपुर द्वारा भी छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतिमास्थल शस्त्र पूजन धूम धाम से मनाया गया
युवा अध्यक्ष लोकेश पवार का कहना है की “शास्त्र जीवन जीना सिखाता है और शस्त्र जीवन की रक्षा करता है ”
हमारा मराठा समाज दोनों के उपयोग की सीख देता है। इस कार्यक्रम में मराठा समाज के सभी वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाई जिसमे मुख्यरूप से गुणवंत घाटगे, महेंद्र जाधव, राहुल डुकरे, शरद फरताड़े, परेश पानबुडे,नीरज इंग्ले,प्रभात डुकरे,सौरभ बाकरे, अविनाश शिर्के,रजत जाधव,गौरव जाधव, दीपाल महाडिक, महेंद्र कांगले,सौरभ घाटगे,सुमीत ढिगे, वीनू गायकवाड़,अभिषेक शिंदे, विलास थिटे,हिमांशु चौहान,रितिक बेनडेकर,शिशिर सुरोशे,वेदांग पानबूड़े,विनम्र फरताड़े,अमित राव,शिशिर इंदुरकर सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे