धमतरी: ऑफलाइन चौथा टोकन कटाकर शेष धान बेच सकेंगे पात्र किसान

0
3

 ऑनलाइन टोकन लेकर धान बेचने वाले किसानों के लिए, ऑफलाइन टोकन से धान बेचने की सुविधा

 

खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में किसानों को टोकन प्रदाय करने ’टोकन तुंहर हाथ मोबाइल एप’ की सुविधा मुहैय्या कराई गई है। खाद्य अधिकारी श्री कोर्राम ने बताया कि ऐसे किसान, जिन्होंने मोबाइल एप के जरिए ऑनलाइन पहला, दूसरा और तीसरा टोकन लेकर उपार्जन केन्द्रों में धान बेचा, किन्तु त्रुटिवश पात्रतानुसार पूरा धान नहीं बेच पाए हैं, वे समिति से ऑफलाइन चौथा टोकन कटाकर शेष बचे धान को बेच सकते हैं।

Leave a Reply