बीजापुर : केन्द्रीय विद्यालय बीजापुर में स्पीक मैके के तहत सरोद वादन कार्यशाला का हुआ आयोजन

0
2

केन्द्रीय विद्यालय बीजापुर में 27 जनवरी को स्पीक मैके के तहत सरोद वादन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख कलाकार पं. प्रदीप कुमार बरोट, मैहर घराना सरोद वादक एवं संग में तबला वादक श्री तरूण लाला उपस्थित रहे। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती को पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया प्रभारी प्राचार्य श्री अजित कुमार एवं कार्यशाला के विद्यालय प्रभारी श्री राधा गोविन्द मिश्रा, संगीत शिक्षक द्वारा आये हुए अतिथि कलाकारों का पुष्पगुच्छ भेंट कर औपचारिक स्वागत किया गया। उपस्थित कलाकारों द्वारा सरोद वाद्य यंत्र एवं तबला से संबंधित जानकारी तथा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यशाला में विद्यालय के समस्त विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply