Sunday, September 1, 2024
Homeखास खबर*वीर सावरकर नगर वार्ड क्र.01 के हीरापुर गुरूद्वारा क्षेत्र अन्तर्गत निर्माणाधीन मार्गों...

*वीर सावरकर नगर वार्ड क्र.01 के हीरापुर गुरूद्वारा क्षेत्र अन्तर्गत निर्माणाधीन मार्गों में डामरीकरण, सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण*

*शहीद भगत सिंह वार्ड क्र.21 के रोटरी नगर अन्तर्गत निर्माणाधीन मार्गों में डामरीकरण, सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण*

 

*वीर सावरकर नगर वार्ड क्र.01 एवं शहीद भगत सिंह वार्ड क्र.21 अन्तर्गत जनसंपर्क कर टाटीबंध ट्रांसपोर्ट नगर के व्यापारियों सहित विभिन्न स्थानों के रहवासियों से हुए रूबरू*

 

*अधिकारियों एवं ठेकेदारों के लिए निर्देश, निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनाये रखें – विकास उपाध्याय*

 

रायपुर (छत्तीसगढ़)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने कुछ दिनों पूर्व ही शहीद भगत सिंह वार्ड क्र.21 अन्तर्गत मार्गों में डामरीकरण, सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन सम्पन्न किया था, जिसका आज वे संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदारों की उपस्थिति में निरीक्षण करने पहुँचे। उन्होंने वार्ड क्र.01 एवं वार्ड क्र.21 अन्तर्गत ट्रांसपोर्ट नगर टाटीबंध के मार्गों, हीरापुर गुरूद्वारा क्षेत्र ज्योति प्रोविजन स्टोर के पास के मार्गों में, आरडीए कॉलोनी हीरापुर, बंगाली होटल चौंक, शीतला मंदिर हीरापुर बस्ती, गणेश गार्डन हीरापुर, दुर्गा मंदिर के सामने हीरापुर, शीतला मंदिर पारा जरवाय, सतनामी पारा जरवाय, शीतला मंदिर जरवाय, जरवाय बस्ती, बिहारी पारा जरवाय, शीतला पारा चौंक अटारी, पहाड़ी चौंक अटारी, भाटापारा चौंक अटारी, रूंगटा कॉलेज मार्ग अटारी मार्ग, टाटीबंध बस्ती के मार्गों, भाटापारा बस्ती के मार्ग, शिवाजी नगर मार्ग, सतनामीपारा मार्ग, हाऊसिंग बोर्ड कालोनी मार्ग, रोटरी नगर मार्गों में चल रहे डामरीकरण, सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदारों को गुणवत्ता बनाये रखने निर्देशित किये। इसके बाद विधायक विकास उपाध्याय ने ट्रांसपोर्ट नगर टाटीबंध के व्यापारियों से जनसंपर्क कर भारी वाहनों एवं परिवहनों के विषयों पर चर्चा की एवं व्यापारियों से सुझाव भी लिये, साथ ही हीरापुर गुरूद्वारा क्षेत्र ज्योति प्रोविजन स्टोर के पास के रहवासियों से भी जनसंपर्क किया।

 

विधायक विकास उपध्याय के साथ निरीक्षण के दौरान छाया पार्षद सोहन शर्मा, पूजा देवांगन, हाजरून बानो, उमेश साहनी, हैप्पी वाजवा, पम्मी चोपड़ा, विशाल शाह, दर्शन कौर, बलकार सिंह गिल, गुरूद्वारे के प्रधान सुरजीत सिंह कंग, रणजोत सिंह गिल (जोधा), निरवैर सिंह, नन्दन झा, लड्डन नवाज, रणवीर सिंह, मन्नू गिल, गुरजंट सिंह, भूपेन्दर सिंह शेरगिल, निर्मल सिंह पदम, रणजीत सिंह, गुरनाम सिंह, सेवक सिंह, जाकिर हुसैन, सोनू महेन्द्र, जसबीर सिंह, काका सिंह, अजान सिंह, ट्रांसपोर्टर व्यापारीगण सहित काफी संख्या में आमजन सम्मिलित हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular