Sunday, September 1, 2024
Homeक्राइम*अवैध रूप से शराब के साथ आरोपी हैदर अली गिरफ्तार* 

*अवैध रूप से शराब के साथ आरोपी हैदर अली गिरफ्तार* 

 

विवरण- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा शासन के मंशानुसार समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों,ं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट को अन्य राज्यों से आने वाले शराब की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से शराब की खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी ए.सी.सी.यू. सहित थाना प्रभारियों द्वारा इस संबंध में सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किए जा रहे है।

 

इसी क्रम में दिनांक 25.04.2023 को थाना मंदिर हसौद पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत नकटी रोड नहर पुल पास एक व्यक्ति अपने पास थैले में शराब रखा है तथा बिक्री की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी मंदिर हसौद के नेतृत्व में थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताए हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम हैदल अली निवासी मंदिर हसौद रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे थैले की तलाशी लेने पर थैले में देशी शराब रखा होना पाया गया। शराब रखने रने के संबंध में हैदर अली से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी हैदर अली को गिरफ्तार कर उसके *कब्जे से अवैध रूप से रखे 150 पौवा देशी शराब तथा बिक्री रकम जुमला कीमती 16,500/- रूपये जप्त* कर आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 212/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

 

*गिरफ्तार आरोपी- हैदर अली पिता नवाब खान उम्र 24 साल निवासी अभनपुर वार्ड नंबर 11 थाना अभनपुर जिला रायपुर।*

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular