Sunday, September 1, 2024
Homeखास खबरमहाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल काॅलेज समता काॅलोनी रायपुर द्वारा आज दिनांक 30/06/2023 को...

महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल काॅलेज समता काॅलोनी रायपुर द्वारा आज दिनांक 30/06/2023 को मैक साॅलिटेयर ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम के जून सत्र का समापन समारोह का आयोजन किया गया।

मैक साॅलिटेयर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गृहणियों एवं रोजगारोन्मुख विकास से परिचित कराने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए किया जाता है। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एम.एस.मिश्रा उपस्थित थे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप डाॅ. ईला दीक्षित एवं सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभआरंभ माॅ सरस्वती पूजन से किया गया , कार्यक्रम के पहले पड़ाव में सभी प्रतिभागियों ने एक-एक कर अपना बहुत ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया उसके दूसरे पड़ाव में पुरस्कार वितरण के दौरान प्राचार्य डाॅ. एम.एस. मिश्रा ने प्रतिभागियो का उत्साहवर्घन किया और कहा की महिलाओं को जागरूकता समाज कल्याण पर असर डालती है एवं महिलाओं को विशेष रूप से जागरूक होना चाहिए एवं परिवार से परे अपने हित के बारे में भी सोचना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में डाॅ. ईला दीक्षित महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा की महिलाओं को घर एवं समाज के जिम्मेदारियो को एक साथ निभाना पड़ता है एवं महिलाओं को अपने सर्वांगीण विकास को बनाये रखने के लिए विशेष रूप से सजग् होने की आवश्यकता हैं इस पड़ाव में मैक महाविद्यालय आप सभी का उत्साह बढाने के लिए हमेंशा तत्पर रहेंगें। तत्पश्चात् कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया एवं मैक साॅलिटेयर के जून माह के प्रतिभागियों के लिए आयोजित काॅम्पिटिशन के विजेताओं को सम्मानित किया गया जिसमें प्रथम स्थान आर्ट एवं क्राफ्ट में प्रथम स्थान प्रज्ञा शर्मा तथा द्वितीय स्थान डिम्पल छेकर, कुकिगं प्रतियोगिता में प्रथम रेखा सचदेाव व द्वितीय नितु चान्डक मेकअप प्रतियोगिता में नैना करानी तथा द्वितीय आषिका गोयल तथा एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम लाली सोनी व द्वितीय राजश्री अग्रवाल समुह नृत्य में फ्रेन्ड फाॅरेवर ग्रुप को सम्मानित किया गया प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम काॅलेज के चेयरमेन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल जी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया । मैक साॅलिटेयर की इंचार्ज अनुराधा दीवान तथा कोआॅर्डिनटर रश्मि यादव थी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular