Sunday, September 1, 2024
Homeखास खबर’’मैक में छात्र-छात्राओं का स्वागत’

’’मैक में छात्र-छात्राओं का स्वागत’

महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल काॅलेज समता काॅलोनी रायपुर द्वारा आज दिनांक 15/07/2023 को नव- प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया । समारोह का शुभ आरंभ ’’इतनी शक्ति हमें देन दाता’’ प्रार्थना से किया गया इसके पश्चात् सरस्वती पूजा किया गया । छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए सेल्फी जोन बनाये ताकि सभी अपने काॅलेज के प्रथम दिनों को यादगार बना सके। इस अवसर पर चेयरमैन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल जी , प्राचार्य डाॅ. एम.एस.मिश्रा, एडमिनिस्ट्रेटर श्री सिद्धार्थ सभरवाल, सभी विभागाध्यक्ष विशेष रूप ये उपस्थित थे। छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए कालेज के आदरणीय चेयरमैन ने शिक्षक व शिक्षा की महत्व पर प्रकाश डाला कहा कि मनुष्य के जीवन में तीन पड़ाव होते बाल्यावस्था, युवावस्था एवं वृध्दावस्था । काॅलेज जीवन आपका दूसरा पडाव है इसे मस्ती , आनंद, और अनुशासन के साथ जिये। चेयरमैन ने सभी बच्चों से प्रोत्साहित करते हुए हम होंगे कामयाब गीत गवाया। प्राचार्य डाॅ. एम.एस.मिश्रा ने अपने शब्दों में कहा काॅलेज जीवन आपके भविष्य का निर्माता होता है आप मेहनत कर हमेशा उन्नति करते रहें। एडमिनिस्ट्रेटर श्री सिद्धार्थ सभरवाल ने सभी का स्वागत किया तथा आने वाले समय में उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी विभाग की विभागाध्यक्ष ने मैक काॅलेज के अन्तरर्गत चल रहे सारे प्राठ्यक्रमो की जानकारी दी उसके साथ-साथ रोवर/रेंजर , जे.सी.आई के बारे में बताया । मैक बैण्ड टीम द्वारा काॅलेज के छा़त्रो ने हम होंगे कामयाब तथा फ्यूजन गीत प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन अनुराधा दीवान द्वारा दिया गया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। प्राध्यापकगण एवं महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular