Sunday, September 1, 2024
Homeखास खबर*छत्तीसगढ़ योग आयोग के तत्वाधान में संचालित योग का सात दिवसीय निःशुल्क...

*छत्तीसगढ़ योग आयोग के तत्वाधान में संचालित योग का सात दिवसीय निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण शिविर सरगुजा संभाग का हुआ समापन।*

*योग शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर नगर पालिक निगम के मान. महापौर श्री ऐजाज ढेबर तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में छत्तीसगढ़ योग आयोग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा हुए शामिल।*

दिनाँक 21.07.2023 शुक्रवार को छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा संचालित सरगुजा संभाग के सात दिवसीय संभाग स्तरीय आवासीय योग प्रशिक्षण शिविर का *समापन समारोह रायपुर नगर पालिक निगम के महापौर श्री ऐजाज ढेबर जी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा जी व विशिष्ट अतिथि के रूप में योग आयोग सदस्यगण श्री रविन्द्र सिंह,श्री राजेश नारा एवं श्री गणेश नाथ योगी सहित योग आयोग के सचिव श्री एम एल पांडे जी उपस्थित रहे।*

“योग भवन” वर्किंग वुमेन हॉस्टल वी.आई. पी. रोड फुण्डहर रायपुर में सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों से आए लगभग 135 शासकीय एवं अशासकीय सदस्यो का प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह के अवसर पर मान. महापौर महोदय ने प्रशिक्षणार्थी को संबोधित करते हुए कहा की छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा के नेतृत्व में पूरे राज्य में योग को जन जन तक तक पहुंचने की दिशा में ईमानदारी के साथ जो प्रयास किया जा रहा है उसका प्रभाव निश्चित रूप से दिखाई पड़ने लगा है। जगह जगह आमजन योग के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे है। इस प्रकार के संभाग स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से लोगो को योग से जोड़ने का निःसंदेह बहुत ही सराहनीय पहल हो रहा है,और यही लोग अपने अपने स्थानों में वापस जाकर लोगो को योग करने के लिए प्रेरित करेंगे।योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने महापौर श्री एजाज ढेबर को माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा किए गए घोषणा को अविलंब अमलीजामा पहनाते हुए वर्किंग वुमन हॉस्टल के इस खाली भवन को योग आयोग को दिलाने में कोई देर नहीं की।उसी का परिणाम है कि इस भवन के माध्यम से संभाग स्तरीय योग का प्रशिक्षण कार्यक्रम को कराने में हम सफल हो सके,इसके लिए आयोग उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता है।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ योग आयोग के मान. सदस्य श्री रविंद्र सिंह एवं श्री राजेश नारा, श्री गणेश नाथ योगी, श्री एम एल पाण्डेय सचिव छत्तीसगढ़ योग आयोग, डॉ भगवंत सिंह, डॉ मृत्युंजय राठौर, डॉ आशा जैन, डॉ अनिल गुप्ता, श्री नरेन्द्र पाण्डेय, डॉ विवेक भारतीय, डॉ कप्तान सिंह प्रोफेसर श्री रावतपुर सरकार विवि,श्री दिलीप पाणिग्रही,श्री अश्विनी जग्गी, श्री गौरव देवांगन सहायक लेखाधिकारी, श्री रविकांत कुम्भकार प्रभारी अधिकारी, डॉ दिनेश नाग, छबि राम साहू, सी एल सोनवानी, लच्छू राम निषाद, राजू शर्मा, श्रीमती ज्योति साहू, सहित आयोग के सभी योग प्रशिक्षक, अधिकारी-कर्मचारी व योग साधकगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular