
रायपुर / में 18 लाख की डकैती खबर झूठी निकली। तांत्रिक के झांसे में आंकर महिला ने ही पैसै दिया।घटना के बाद पुलिस मौक़े पर पहुँची हुई थी। जांच के बाद परिवार वाले गुढियारी थाने पहुचे है। उनसे पूछताछ की जा रही है। थाने में CSP उरला मणिशंकर चंद्रा और थाना प्रभारी KK कुशवाहा भी मौजूद है।