Friday, November 15, 2024
Home#Raj Chakra News khash khaberCaitप्रदेश सहित देश भर में कैट और युवा एवं खेल मंत्रालय ने...

प्रदेश सहित देश भर में कैट और युवा एवं खेल मंत्रालय ने दिवाली पर स्वच्छता और सामुदायिक भावना का जश्न मनाने के लिए ’मेरा भारत मेरी दिवाली’ राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की – अमर पारवानी

देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने युवा मामले और खेल मंत्रालय के साथ मिलकर ’मेरा भारत मेरी दिवाली’ अभियान का शुभारंभ किया है, जो पूरे भारत में दिवाली के दौरान स्वच्छता और उत्साहपूर्ण उत्सव को प्रोत्साहित करेगा। यह अभियान 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर, 2024 तक चलेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता के विजन के अनुरूप होगा, जिसका ध्यान सार्वजनिक स्थानों, बाजारों और अस्पतालों की साफ सफाई और समुदाय के समर्थन पर केंद्रित है, ताकि एक सुसंगठित और सुरक्षित दिवाली का माहौल तैयार किया जा सके।

 

कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया कि इस अभियान का विषय “इस दिवाली मेरे भारत के साथ“ है और इसका उद्देश्य प्रदेश सहित देश भर में 500 स्थानों पर 2 लाख से अधिक कैट वालंटियर को एकजुट करना है। बाजारों की सफाई, अस्पतालों में सेवा, और यातायात स्वेच्छा जैसे सामुदायिक गतिविधियों के माध्यम से यह अभियान सुरक्षित और स्वच्छ सार्वजनिक स्थलों का निर्माण करने की ओर अग्रसर है। मंत्रालय के अधिकारियों, और सभी राज्यों के कैट प्रतिनिधियों के साथ हुई एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान कैट ने अभियान की तैयारियों के पूर्ण होने की पुष्टि की और इस अभियान की सफलता के प्रति उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “हर राज्य के समर्थन से ’मेरा भारत मेरी दिवाली’ को एक राष्ट्रीय सफलता बनाने की तैयारी कर चुके हैं।

 

श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने कहा कि इसी कड़ी में *प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, अम्बिकापुर, रायगढ़, मनेन्द्रगढ़, कवर्धा, कांकेर, महासंमुद, सराईपाली, बसना ईकाइयों में ’मेरा भारत मेरी दिवाली’ को एक राष्ट्रीय सफलता बनाने की तैयारी कर चुके हैं।* उन्होनें आगे कहा कि इस महत्वपूर्ण पहल में कैट मुख्य भूमिका निभाएगा। प्रदेश सहित देश भर के व्यापारिक संगठनों ने अभियान में शामिल होने का निर्णय लिया है, और अपने प्रभाव का उपयोग स्वच्छता और सुरक्षा का संदेश फैलाने के लिए करेंगे। पहल की सराहना करते हुए कैट ने कहा, “हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है कि हम एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाएं, विशेष रूप से दिवाली जैसे बड़े त्योहारों के दौरान। व्यापारिक समुदाय इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए तैयार है।

 

श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने कहा, “’मेरा भारत, मेरी दिवाली’ अभियान के माध्यम से सरकार और व्यापारी समुदाय मिलकर स्वच्छता और स्वास्थ्य के बारे में जन जागरूकता बढ़ाएंगे। सभी व्यापारियों से आग्रह किया गया है कि वे अपने बाजारों और दुकानों के आसपास विशेष रूप से सफाई बनाए रखने का प्रयास करें। इस अभियान के तहत राष्ट्रव्यापी विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान, और स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जिनमें व्यापारी संगठन, युवा समूह और विभिन्न सामाजिक संस्थाएँ भाग लेंगी।”

 

श्री पारवानी एवं श्री दोशी आगे कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दिवाली के दौरान प्रदेश सहित देश भर के बाजार और अस्पताल स्वच्छ बने रहें, जिससे लोग स्वस्थ वातावरण में त्योहार मना सकें। उन्होंने बताया कि यह अभियान स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए भी है। इस सहयोगात्मक प्रयास की सराहना करते हुए कैट ने विशेष रूप से दिवाली जैसे प्रमुख त्योहारों के दौरान स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाने की जिम्मेदारी को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “यह पहल एक सामाजिक जिम्मेदारी है, और व्यापारी समुदाय सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए तैयार है। सरकार और कैट के संयुक्त प्रयासों से ’माई भारत माई दिवाली’ अभियान का उद्देश्य एकता, सेवा, और सामुदायिक गर्व के साथ भारत भर में दिवाली का जश्न मनाना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular