Friday, February 21, 2025
HomeRaj Chakar Newsकैट के प्रदेश चेयरमेन अमर गिदवानी का नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद...

कैट के प्रदेश चेयरमेन अमर गिदवानी का नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद निर्वाचित होने पर कैट ने साल एवं श्रीफल से किया स्वागत सम्मान अमर पारवानी

रायपुर। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि आज कैट के प्रदेश कार्यालय में कैट के प्रदेश चेयरमेन अमर गिदवानी जी, का नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद निवार्चित होने पर कैट ने स्वागत सम्मान किया गया ।

कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने बताया कि कैट के प्रदेश चेयरमेन अमर गिदवानी जी, का नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद निवार्चित होने पर कैट ने साल एवं श्रीफल से स्वागत सम्मान किया गया। उन्होनें आगे बताया कि गिदवानी जी वार्ड क्रमांक 57 पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड से पार्षद निर्वाचित हुए है। कैट टीम गिदवानी जी को हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

उपरोक्त कार्यक्रम में कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारी उपस्थित रहे जितेन्द्र दोशी, सुरिन्द्रर सिंह, राकेश ओचवानी, जयराम कुकरेजा, अवनीत सिंह, विजय पटेल, संजय जयसिंघ, नागेन्द्र तिवारी, दीपक विधानी, शैलेन्द शुक्ला, तेज कुमार बजाज, राजा खाखरा एवं मनीष जैन आदि।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular