Thursday, September 19, 2024
Homeखास खबरनिर्वाचन आयोग और चेम्बर के संयुक्त तत्वाधान में डूमर तराई थोक बाजार...

निर्वाचन आयोग और चेम्बर के संयुक्त तत्वाधान में डूमर तराई थोक बाजार में वोटर आईडी अपडेट संग आधार लिंक कराने शिविर का आयोजन

निर्वाचन आयोग और चेम्बर के संयुक्त तत्वाधान में डूमर तराई थोक बाजार में वोटर आईडी अपडेट संग आधार लिंक कराने शिविर का आयोजन

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी ,विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग और चेम्बर के संयुक्त तत्वाधान में डूमर तराई थोक बाजार में वोटर आईडी अपडेट एवं आधार लिंक कराने शिविर का आयोजन किया गया।

चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने इस अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा 1 अगस्त से देश के सभी राज्यों में यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में व्यक्ति अपना वोटर आईडी अपडेट कर आधार को लिंक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जनता द्वारा आधार लिंक कराना या नहीं कराना पूर्णतः स्वैच्छिक है परंतु यह हमारा नैतिक कर्तव्य है की हम अपने वोटर आईडी से आधार कार्ड को लिंक कराएं।

 

श्री पारवानी ने इस अभियान के महत्व को बताते हुए आगे कहा कि वोटर आईडी से आधार लिंक कराने से इलेक्टोरल रोल में डुप्लीकेसी से बचा जा सकेगा और चुनाव में धांधली रोकने में भी मदद मिलेगी जो पूरे देश के लिए हितकर होगा।

 

इस विषय पर चेम्बर कार्यकारी अध्यक्ष और डूमरतराई व्यापारी कल्याण महासंघ के अध्यक्ष श्री राम मंधान ने बताया कि आज चेम्बर के सहयोग से इस अभियान की शुरुआत डूमर तराई थोक अनाज बाजार में शिविर लगाकर की गई । शिविर में वोटर आईडी अपडेशन, मतदाता सूचि से नाम हटाना तथा वोटर आईडी से आधार लिंक के साथ पात्र लोगों का नाम मतदाता सूचि में जोड़ा गया जिससे करीब 500 लोग लाभान्वित हुए । अब इस अभियान का आयोजन प्रदेश के पूरे व्यापारिक एसोसिएशन द्वारा किया जाएगा जिसमे व्यापारियों सहित परिवार के समस्त सदस्यों के वोटर आईडी अपडेट कर आधार लिंक किया जायेगा तथा 1 अक्टूबर 2022 तक जो बच्चे 18 वर्ष के हो जाएंगे उनका नाम भी सूची में जोड़ा जायेगा।

 

शिविर में चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष श्री राम मंधान, मंत्री प्रशांत गुप्ता, गोविन्द माहेश्वरी, डूमरतराई व्यापारी कल्याण महासंघ से रुपेश वाधवानी, कल्याण दास कुकरेजा, अर्चित, ललित जोबेनपुत्र, पंकज जादवानी, भरत एवं महिला चेम्बर महामंत्री श्रीमती पिंकी अग्रवाल, निष्ठा मिश्रा, शालू चौरे, अंतरा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular