Monday, November 25, 2024
Homeखास खबरविप्र फाउंडेशन रायपुर छ ग महिला प्रकोष्ठ द्वारा होटल सिमरन में रंगारंग...

विप्र फाउंडेशन रायपुर छ ग महिला प्रकोष्ठ द्वारा होटल सिमरन में रंगारंग *राजस्थानी थीम के साथ मेघ मल्हार, सावन श्रृंगार, तीज महोत्सव का किया गया कार्यक्रम- डॉ. विकास पाठक

रायपुर/02 सितंबर 2022 विप्र फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनाली शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं सानिध्य में बहुत ही जोश व उत्साह के साथ मनाया गया मेघ मल्हार कार्यक्रम

 

प्रदेश अध्यक्ष ममता पुजारी ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सोनाली शर्माजी ने बहुत ही सारगर्भित उदबोधन द्वारा विप्र फाउंडेशन के गठन का महत्व विभिन्न प्रकल्प एवम गतिविधियों की जानकारी दी साथ ही भगवान परशुराम तीर्थोनयन के लिए सबकी सहभागिता हो इसका संकल्प करवाया ।

 

 

 

विप्र फाउंडेशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. विकास पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान परशुराम जी के कुंड हेतु समता जी एवं नूतन जी द्वारा 11000 की राशि का चेक दिया ।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनाली शर्मा को अपने बीच पाकर उनके स्नेहिल आत्मीय व्यवहार और मिलनसारिता से सभी महिलाओ में भारी उत्साह देखा गया

 

 

 

कार्यक्रम में आगंंतुुकों का स्वागत,

 

मंच संचालन,सम्मान किया गया।

 

कूपन का वितरण _ श्रुति द्वारा एवं

 

अंताक्षरी का कार्यक्रम _ रेणु और रंजीता द्वारा किया गया। तंबोला की जिम्मेदारी पूर्णिमा ने संभाली।

 

बधाई ममता शर्मा जी द्वारा ,समूह नृत्य विप्र प्रार्थना यशांसी गोरांंचल एवं डिली द्वारा राजस्थानी नृत्य अंकिता, अंजली एवं ऋचा द्वारा प्रस्तुत किया गया।

 

कृष्ण उत्सव शीलू एवम गणेश उत्सव मिशा ,घूमर नृत्य कंचन ,एकल नृत्य ऋचा द्वारा एवं कृष्णा झांकी सोनाली अपूर्व द्वारा की गई ।

 

मार्ग दर्शक आशा बावला ,आनंदी शर्मा ,आशा चौबे जीएवं सुमन शर्मा की उपस्तिथि से सभी मे उत्साह देखा गया । कार्यकम मे भाटापारा से किरण ,अंजू ,शिवानी ,लता उपस्थित थे

 

कार्यक्रम मै

 

अँजू भृगु द्वारा बधाई 🎁

 

तनिष्क द्वारा अन्तअक्षरी एवं तंबोला

 

आशा बावला जी द्वारा मनोरजक खेल

 

शिलू अमित द्वारा शॉल श्री फल

 

उषा रमेश चोबे द्वारा प्रोहत्सन पुरस्कार का आयोजन किया गया 🙏🏻

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular