Monday, November 25, 2024
Homeखास खबरराष्ट्रीय होलसेल कॉरिडोर कमेटी के चेयरमेन चयन किया गया ( प्रवीण खंडेलवाल...

राष्ट्रीय होलसेल कॉरिडोर कमेटी के चेयरमेन चयन किया गया ( प्रवीण खंडेलवाल )

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स -कैट-के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी -चेयरमेन मगेलाल मालू -अमर गिदवानी- प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी- कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव – परमानन्द जैन- वाशु माखीजा- महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह-कार्यकारी महामंत्री भरत जैन- कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे ने बताया कि आज कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडस़र् (कैट) के तत्वावधान में भारत ई मार्ट का शुभारंभ किया गया है। जिसमें रायपुर सहित प्रदेश के सभी जिला ईकाइयों से लगभग 600 व्यापारियों ने शिरकत की।

कार्यक्रम का शुभारंभ कैट के राष्ट्रीय महासचिव  प्रवीण खण्डेलवाल जी ने दीप प्रज्जवलित कर की।  खण्डेलवाल जी ने कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं चेम्बर के प्रदेश अध्यक्ष  अमर पारवानी जी को राष्ट्रीय होलसेल कॉरीडोर कमेटी का राष्ट्रीय चेयरमेन घोषित किया। इस अवसर पर कैट के राष्ट्रीय सचिव एवं संयोजक युवा विंग श्री सुमीत अग्रवाल जी भी उपस्थित थें। नवगठित कैट युवा ईकाई को भी श्री खण्डेलवाल जी ने शुभकामनाए दी।

इस व्यापारी सम्मेलन मे मुख्य विषय, भविष्य की जरूरतों को देखते हुए व्यापार के वर्तमान स्वरूप् का आधुनिकीकरण करने तथा डिजिटल तकनीक से जोड़कर ऑनलाईन ई-कॉमर्स से छत्तीसगढ़ सहित देशभर के व्यापारियों को भी जोड़ने का अभियान शुरू किया गया है।

कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने कहा कि कैट जल्द ही अपना ई-कॉमर्स पोर्टल भारत ई मार्ट लेकर आ रहा है, जो अगली पीढ़ी का व्यापार है। जिस तरह ऑनलाइन खरीददारी का चलन बढ़ता जा रहा है, उसे देखते हुए व्यापारियों को भी अपने व्ययसाय के वर्तमान स्वरूप में व्यापक परिवर्तन करने की आवश्यकता है। विदेशी ई-कॉमर्स कम्पनियां ने अपनी कुप्रथाएं अपनाते हुए व्यापारियों के व्यापार को बुरी तरह से प्रभावित कर रही है। कैट सरकार से ई-कॉमर्स पालिसी लाने की लगातार मांग कर रही है। वहीं दूसरी ओर व्यापारियों को ई-कॉमर्स पोर्टल पर अपनी दुकानें खोलने के लिए भी प्रेरित कर रहा है। शीघ्र ही कैट का ई-कॉमर्स पोर्टल मे व्यापारियों का पंजीयन किया जायेगा।

 

श्री पारवानी ने होलसेल कॉरीडोर की जानकारी देते हुए बताया कि हमारे प्रदेश की सीमाएं 7 राज्यों से लगती है यह बाजार भारत का प्रमुख व्यापार केंद्र होगा। होलसेल कॉरिडोर आने से शहर के ट्रैफिक की समस्या से भी निजात मिलेगी आज बाजारों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण कई ग्राहक, रिटेलर्स के पास नहीं जा पा रहे हैं। होलसेल कारीडोर में थोक दुकानदारों के जाने से बाजार में रिटेल व्यवसाय में भी रौनक लौटेगी तथा दुगनी तरक्की करेगा। आज शहर के भीतर, सुबह से देर रात तक माल वाहक वाहनों का प्रवेश निषेध है जो कही न कही समान की कीमत/समय दोनो को प्रभावित करता है, कॉरिडोर बाहर होने से पैसे एवं समय की बचत होगी। होलसेल कॉरिडोर से प्रदेश का व्यापार कई गुना बढ़ेगा, शासन को राजस्व की वृद्वि होगी तथा रोजगार के अवसर भी बढ़ेगे, यह भारत ही नहीं दक्षिण एशिया के सबसे बड़े बाजार के रूप में स्थापित होगा। श्री पारवानी ने आगे कहा कि इस कॉरीडोर में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी का पूरा सहयोग प्राप्त हैं।

 

कार्यक्रम में कैट के पदाधिकारी एवं व्यापारीगण मुख्यरूप से उपस्थित – अमर पारवानी, जितेन्द्र दोशी, विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वासु माखीजा, सुरिन्दर सिंह, भरत जैन, महेन्द्र कुमार बागरोड़िया, अजय भसीन, उत्तम गोलछा, राम मंधान, राजेन्द्र जग्गी, मनमोहन अग्रवाल, श्रीमति मधु अरोरा, नरेश गंगवानी, अजय अग्रवाल, राकेश ओचवानी, बलराम आहुजा, राजेन्द्र जैन, जय नानवानी, निलेश मुंदडा, महेश जेठानी, प्रीतपाल सिंह बग्गा, महेश खिलोसिया, दिलीप इसरानी, जयराम कुकरेजा, जितेन्द्र गोलछा, नाथूलाल धनवानी, राकेश अग्रवाल, कान्ति पटेल, विजय जैन, अवनीत सिंह, अमर कुमार धिंगानी, विजय पटेल, पुष्कर अग्रवाल, नीरज गुप्ता, सतीश श्रीवास्तव, दुर्ग ईकाई से मोहम्मद अली हिरानी, पवन बडजात्या, आशीष मिंजे एवं टीम, दुर्ग महिला कैट से पायल अग्रवाल, भिलाई ईकाइ से ज्ञानचन्द जैन एवं टीम कांकेर से दिलीप खटवानी, हाजी वली भाई मुकेश खटवानी, शैलेन्द्र सिंह , अनुराग उपाध्याय एवं टीम, भाटापारा से कमलेश कुकरेजा , बब्बू भाई, तोरण साहू एवं टीम, कोरिया ईकाई से रफीक भाई मेनन एवं टीम, अभनपुर से संतोष अग्रवाल एवं टीम, रायगढ़ से महेश जेठानी एवं टीम, बसना ईकाई से जयनारायण एवं टीम, सराईपाली ईकाई से संजय अग्रवाल, कोरबा ईकाई से वीरू बजाज, टेकचन्द रामानी एवं टीम, गरियाबंद ईकाई से प्रकाश रोहरा, प्रीतक सिंह एवं टीम, बिलासपुर ईकाई से नवदीप सिंह अरोरा, संजय मित्तल एवं टीम, राजनांदगांव ईकाई से सूरज खण्डेलवाल , अनिल बडरिया एवं टीम, मुंगेली ईकाई से अरविन्द केशरवानी, कान्ता गोर्वधन श्रीमति भारती एवं टीम, रायपुर के व्यापारी संघ के पदाधिकारी – परमानन्द जैन, श्याम माहेश्वरी, जीवत बजाज, सफीक अहमद, प्रथ्वीपाल सिंह छाबडा, इन्दरलाल धिरानी, सरल मोदी, दिनेश साहू, दीपक विधानी, राम मंधान, गोविन्द राम चिमनानी, विनय कृपलानी, नरेन्द्र सिह, डॉ. मनीष गुप्ता, मनोज कुमार अग्रवाल, धीरज कुमार ताम्रकार, विक्रांत राठौर एवं अन्य व्यापारीगण आदि…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular