Saturday, April 19, 2025
HomeUncategorizedखल्लारी Congress से विधायक टिकट के लिए 27 वर्षीय युवा लखन बघेल...

खल्लारी Congress से विधायक टिकट के लिए 27 वर्षीय युवा लखन बघेल ने ठोका दावा

बागबाहरा _खल्लारी विधानसभा से कांग्रेस Congress प्रत्याशी बनने के लिए युवा कांग्रेस के नेता लखन बघेल ने आवेदन किया, लखन बघेल वर्तमान में जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस महासमुंद के पद पर कार्यरत है

उन्होंने युवा कांग्रेस चुनाव पिछली बार लड़े और जिला उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए ,27 वर्षीय युवा नेता की शैक्षिक योग्यता बी.ए. स्नातक एल. एल.बी. है

बघेल छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय है कांग्रेस सोशल मीडिया आई टी सेल एवं ब्लाक कांग्रेस Congress में कार्यरत रहे हैं,

राहुल गांधी को प्रेरणा मानकर राजनीति में उतरे थे खल्लारी विधानसभा से आने वाले बागबाहरा शहर के वार्ड नं 9 के निवासी हैं ‌।

लखन बघेल पार्टी के कार्यक्रमों में सक्रिय रहते हैं
मीडिया से लेकर सोशल मीडिया में अपनी राय रखते हैं, राष्ट्रीय मुद्दों पर भी राय रखते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular